दरअसल, जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से बुधवार दोपहर सूचना दी गई कि एक विमान को हाईजैक कर लिया गया है। पुलिस को मिली सूचना के बाद सीआईएसएफ के जवान रनवे पर पहुंचे और विमान को चारों तरफ से घेर लिया। कुछ समय के लिए एयरपोर्ट को खाली करा दिया गया। हालांकि, यह सब मॉकड्रिल का हिस्सा था। तब जाकर सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली।
बम की धमकियों के बीच पहली बार मॉकड्रिल
जयपुर एयरपोर्ट के रनवे पर रिहर्सल करने के लिए एक मॉडल विमान रखा गया था। एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर साल में एक बार एंटी हाईजैक मॉकड्रिल करती है। ताकि सुरक्षा का स्तर और सुरक्षा दस्ते की दक्षता का पता लगाया जा सके। खास बात ये रही कि जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को पिछले दिनों कई बार मिल चुकी धमकी के बीच ये मॉकड्रिल हुई। इधर, जयपुर एयरपोर्ट पर विमान हाईजैक की सूचना को सही मानते हुए कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया। क्योंकि इस साल करीब 6 बार जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।