scriptपूर्ववर्ती सरकार के फैसलेः अपने विभागों से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा में जुटे मंत्री | Ministers busy reviewing schemes related to their departments | Patrika News
जयपुर

पूर्ववर्ती सरकार के फैसलेः अपने विभागों से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा में जुटे मंत्री

– मंत्रिमंडलीय समिति के निर्देशों के बाद मंत्रियों ने अधिकारियों से मांगी जानकारी, 20 फरवरी को प्रस्तावित बैठक से पहले देनी होगी रिपोर्ट

जयपुरFeb 17, 2024 / 09:24 pm

firoz shaifi

secritrat_2.jpg

जयपुर। पिछली गहलोत सरकार के कार्यकाल के आखिरी 6 माह के कामकाज और फैसलों की समीक्षा के लिए गठित कैबिनेट कमेटी ने तमाम मंत्रियों को अपने-अपने विभागों से जुड़ी योजनाओं व फैसलों की रिपोर्ट जल्द भेजने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में 13 फरवरी को हुई मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक के बाद मंत्रियों को निर्देश दिए गए थे। इसके बाद से ही अधिकांश मंत्री अपने-अपने विभागों के प्रमुख अधिकारियों के साथ पिछली सरकार के फैसलों और कामकाज की समीक्षा कर तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हैं। हालांकि कमेटी ने भी अपने स्तर पर करीब 200 से ज्यादा फैसलों को सूचीबद्ध किया है।

20 फरवरी से पहले भेजनी होगी रिपोर्ट

सूत्रों की मानें तो सभी मंत्रियों को विभागों से जुड़े फैसलों की रिपोर्ट 20 फरवरी से पहले कमेटी को भेजनी होगी। कमेटी की अगली बैठक 20 फरवरी को प्रस्तावित है, जिसमें पूर्ववर्ती सरकार के फैसलों की समीक्षा होगी कि किन-किन योजनाओं को यथावत रखा जाना है और कौन सी योजनाएं व फैसले ऐसे हैं जिनमें संशोधन किया जा सकता है। कुछ योजनाओं को बंद भी किया जा सकता है।

 

इन विभागों से जुड़े फैसले और घोषणाएं ज्यादा

दरअसल पिछली कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम 6 माह में सबसे ज्यादा फैसले और घोषणाएं जिन विभागों में की हैं उनमें चिकित्सा, यूडीएच, पंचायत राज और ग्रामीण विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, राजस्व, खाद्य आपूर्ति, परिवहन आदि प्रमुख हैं।

 

तीन माह में मुख्यमंत्री को देनी है रिपोर्ट

मंत्रिमंडलीय समिति कांग्रेस सरकार के फैसलों की समीक्षा कर तीन माह के भीतर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंपेंगी और सीएम इस पर फैसला लेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार के अंतिम 6 माह के कार्यकाल के दौरान लिए गए फैसलों की समीक्षा के लिए भाजपा सरकार ने चार मंत्रियों की कमेटी गठित थी। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को समिति का संयोजक बनाया गया, जबकि जोगाराम पटेल, सुमित गोदारा और मंजू बाघमार समिति के सदस्य हैं। विपक्ष में रहते भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले की गई घोषणाओं और सरकार के फैसलों पर सवाल खड़े किए थे।

वीडियो देखेंः- भाजपा ज्वाइन करने के सवाल पर क्या बोले कमलनाथ पहली प्रतिक्रिया देखिए

https://youtu.be/k_stgw8drFE

Hindi News / Jaipur / पूर्ववर्ती सरकार के फैसलेः अपने विभागों से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा में जुटे मंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो