scriptविस्तृत खबर: मंहगाई राहत कैम्प- कहां लगेंगे शिविर | Mehngai rahat camp- Where will the camp be held? | Patrika News
जयपुर

विस्तृत खबर: मंहगाई राहत कैम्प- कहां लगेंगे शिविर

महंगाई राहत कैम्प में पंजीयन कराने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।

जयपुरApr 27, 2023 / 11:08 pm

Divyansh Sharma

photo_2023-04-27_22-27-48.jpg
शहर में गुरुवार को 33 हजार लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीयन करवाया।
ग्रेटर नगर निगम में गुरुवार को 10 स्थानों पर शिविर में 26 हजार से अधिक लोगों ने पंजीयन कराया। सर्वाधिक 6863 पंजीयन बिजली बिल में राहत लेने के हुए।
हैरिटेज निगम में 7051 पंजीयन हुए। व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए 16 अभियंताओं को चार जोन में लगाया गया है।
हैरिटेज निगम

हवामहल जोन

किशनपोल जोन

आदर्श नगर जोन

ग्रेटर में यहां लगेंगे शिविर

Hindi News / Jaipur / विस्तृत खबर: मंहगाई राहत कैम्प- कहां लगेंगे शिविर

ट्रेंडिंग वीडियो