शहर में गुरुवार को 33 हजार लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीयन करवाया। ग्रेटर नगर निगम में गुरुवार को 10 स्थानों पर शिविर में 26 हजार से अधिक लोगों ने पंजीयन कराया। सर्वाधिक 6863 पंजीयन बिजली बिल में राहत लेने के हुए। हैरिटेज निगम में 7051 पंजीयन हुए। व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए 16 अभियंताओं को चार जोन में लगाया गया है।