शास्त्री नगर बच्ची से दुष्कर्म : चिकित्सा विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
जयपुर। राजधानी के शास्त्रीनगर ( Shastri Nagar ) में सोमवार रात सात साल की मासूम से रेप ( minor rape in jaipur ) के बाद अस्पताल में भर्ती बच्ची की हालत में सुधार है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की हालत पहले से बेहतर है। उसकी चोटों में भी सुधार हो रहा है।
चिकित्सा विभाग ( medical department ) ने शास्त्री नगर में बच्ची से दुष्कर्म के बाद जेकेलोन अस्पताल ( JK Loan hospital jaipur ) में चल रहे उसके उपचार का मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ अशोक गुप्ता ( Dr. Ashok Gupta ) के अनुसार बच्ची को आंतरिक गहरी चोट और रक्त स्त्राव नहीं है। लेकिन उसके हल्की चोटों के निशान है। जिनका उपचार अभी चल रहा है, और उनमें सुधार भी है। बच्ची की स्थिति स्थिर बनी हुई है। इससे पहले बच्ची को सुबह आपरेशन के लिए लिया गया था। बाद में विभाग ने बुलेटिन जारी कर बच्ची की स्थिति स्पष्ट की।
कावंटिया से किया था रैफर गौरतलब है कि शास्त्री नगर इलाके में सोमवार शाम को 7 वर्षीय मासूम के साथ को बाइक पर एक युवक उठा ले गय। बाइक से आया दरिंदा घर के बाहर से बच्ची को उठा ले गया। उससे कहा कि वह उसके पापा का दोस्त है। आरोपी उसे अमानीशाह नाले में ले गया और ज्यादती की। बच्ची की हालत नाजुक देखकर उसे जेके लोन अस्पताल में रैफर कर दिया गया था।
हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में वारदात के बाद मंगलवार को क्षेत्र में तनाव बरकरार है। क्षेत्र का बाजार पूरी तरह से बंद रहे। वारदात से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए हैं। लोगों ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। इसके चलते लोगों ने कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को आसपास के थानों से जाब्ता और आरएसी से बटालियन बुलानी पड़ी।
बच्ची से मिलने पहुंचे जनप्रतिनिधि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ( pratap singh khachariyawas ), महेश जोशी ( mahesh joshi ), महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ( Suman Sharma ), अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री जंगा श्रीनिवास, विधायक रफीक खान ( MLA Rafiq Khan ) आदि ने जेके लोन अस्पताल पहुंचकर बच्ची की स्थिति की जानकारी ली।
Hindi News / Jaipur / शास्त्री नगर बच्ची से दुष्कर्म : चिकित्सा विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन