scriptसंस्था प्रधान बोर्ड की वेबसाइट से चैक कर सकेंगे मार्कशीट | Marksheet can be checked from the website of the head board of the ins | Patrika News
जयपुर

संस्था प्रधान बोर्ड की वेबसाइट से चैक कर सकेंगे मार्कशीट

अब टीसी के लिए नहीं होना होगा परेशान

जयपुरSep 08, 2021 / 12:20 pm

Rakhi Hajela


मार्कशीट चैक कर दी जा सकेगी टीसी
जयपुर।
दसवीं की पढ़ाई एक स्कूल से करने के बाद 11वीं कक्षा के लिए किसी दूसरे सरकारी स्कूल में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को अब टीसी (TC) के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा और उन्हें बिना मार्कशीट व टीसी के भी स्थाई एडमिशन (permanent admission) मिल सकेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Secondary Education) ने स्कूलों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि दसवीं कक्षा की मार्कशीट और टीसी के आधार पर विद्यार्थी जिस स्कूल में एडमिशन लेना चाहता है उस स्कूल के संस्था प्रधान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की अधिकृत वेबसाइट से मार्कशीट का मिलान कर विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में स्थाई प्रवेश दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परिणाम ऑनलाइन जारी किया है इसलिए विद्यार्थियों की ऑनलाइन अंकतालिका के आधार पर टीसी का आवेदन होने पर संबंधित संस्था प्रधान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की अधिकृत वेबसाइट से अंकतालिका का मिलान कर टीसी जारी करें।।
गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम तो जारी कर दिया लेकिन उनकी मार्कशीट अब तक अजमेर बोर्ड से स्कूलों तक नहीं पहुंच सकी हैं ऐसे में कुछ स्कूल विद्यार्थियों को टीसी नहीं दे रहे जिससे विद्यार्थियों को 11वीं में एडमिशन लेने में परेशानी आ रही है।

Hindi News / Jaipur / संस्था प्रधान बोर्ड की वेबसाइट से चैक कर सकेंगे मार्कशीट

ट्रेंडिंग वीडियो