बारां जिले के समरानियां कस्बे में अलसुबह मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। कस्बे में जलजमाव होने पर जनजीवन प्रभावित हुआ। दक्षिण पूर्वी इलाकों में बने कम वायुदाब क्षेत्र के असर से कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का दौर जारी रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बारां, भरतपुर में तेज बारिश होने व कोटा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और झालावाड़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई हैं
बारिश के थमे दौर के कारण जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम में पानी की आवक की रफ्तार भी थोड़ी धीमी पड़ गई है। हालांकि डेम में पानी की लगातार आवक बनी हुई है। सुबह डेम का जलस्तर दो सेमी बढ़कर 313.47 आरएल मीटर रेकॉर्ड हआ। वहीं त्रिवेणी में पानी का बहाव 2.70 मीटर उंचाई पर बना रहा है। बांध अब भी छलकने से 2.07 मीटर दूर है वहीं आगामी दिनों में भीलवाड़ा और चित्तौड़ में तेज बारिश का दौर शुरू होने पर इस बार डेम ओवरफ्लो होने की संभावना है।
राजधानी में बीते तीन दिन से बारिश का दौर थमा रहा है। बादलों की आवाजाही रहने पर भी मेघ शहर पर मेहरबान नहीं हो रहे हैं। मौसम शुष्क रहने से दिन और रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं गर्मी और उमस से शहरवासी बेहाल हो गए हैं। मौसम केंद्र ने आज शहर में बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में छिटपुट बौछारें गिरने की संभावना जताई है।