scriptMansoon update news: राजस्थान में दूसरे चरण में झमाझम बारिश की उम्मीद | mansoon update in rajasthan | Patrika News
जयपुर

Mansoon update news: राजस्थान में दूसरे चरण में झमाझम बारिश की उम्मीद

weather forcast in rajasthan- दस जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, चक्रवात सिस्टम बनने से मानसूनी गतिविधियां तेज, कल छह जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

जयपुरJul 07, 2023 / 01:29 pm

anand yadav

Weather Update : सावन के दूसरे दिन कोटा शहर में झमाझम, एक इंच से अधिक बारिश

Weather Update : सावन के दूसरे दिन कोटा शहर में झमाझम, एक इंच से अधिक बारिश

जयपुर। राजस्थान में मानसून दूसरे चरण में सक्रिय हो गया है। पाकिस्तान के मध्य इलाकों में बने चक्रवात सिस्टम के असर से प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां तेज हो गई हैं और बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा है। मौसम केंद्र ने दो सप्ताह का पूर्वानुमान जारी कर आज प्रदेश के 10 जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है।
दस जिलों में आज, 6 जिलों में कल तेज बारिश

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, कोटा, करौली, झालावाड़ , चित्तौड़, बूंदी और भीलवाड़ा जिले में कहीं कहीं मूसलाधार बारिश होने की प्रबल संभावना है। शनिवार को डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जैसलमेर और बाड़मेर जिले में तेज बारिश होने की चेतावनी मौसम केंद्र ने दी है।
जयपुर में छाए मेघ, बारिश का इंतजार

राजधानी में बीती रात से बादल छाए रहे लेकिन मेघ मेहरबान नहीं हुए। हालांकि शहर में बीते 24 घंटे में हल्की बारिश का दौर रूक रूककर चला लेकिन आज सुबह से छाई घनघोर घटाओं के बावजूद शहरवासियों को झमाझम बारिश का इंतजार रहा। छिटपुट बारिश होने से गर्मी और उमस का सामना शहरवासियों को करना पड़ रहा है।
पाली जिले में मूसलाधार बारिश

पाली जिले के अरावली क्षेत्र में देर रात तेज बारिश का दौर रहा। सुमेरी नदी में सुबह पानी का बहाव तेज हो गया। वहीं जिले का हेमावास बांध आज शाम तक लबालब होकर छलकने की संभावना है।
बीसलपुर डेम का दो सेमी घटा जलस्तर

बीते माह तक शहर की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम कैचमेंट एरिया में हुई बारिश ने डेम के जलस्तर में करीब 25 सेमी तक बढ़ोतरी की। लेकिन बीते सप्ताह से मौसम शुष्क रहने पर फिर से बांध के जलस्तर में कमी दर्ज होने लगी है। आज सुबह बांध का जलस्तर 313. 25 आरएएल मीटर रेकॉर्ड हआ। हालांकि अभी तक त्रिवेणी में पानी का बहाव 2.70 मीटर उंचाई पर है वहीं नदी से बीसलपुर डेम में पानी की आवक शुरू होने में फिलहाल वक्त लगेगा।

Hindi News / Jaipur / Mansoon update news: राजस्थान में दूसरे चरण में झमाझम बारिश की उम्मीद

ट्रेंडिंग वीडियो