भाजपा ने जारी की सूची, राजस्थान में 7 सीटों पर प्रत्याशी घोषित, देखें नाम
उल्लेखनीय है कि अब तक राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 22 पर भाजपा ने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं। अभी 3 सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने बाकी हैं, जिसमें करौली-धौलपुर, दौसा और भीलवाड़ा सीट शामिल है। पिछली बार की तरह इस बार भी लोकसभा चुनाव सात चरण में होगा। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि सातवें और अंतिम चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा। लोकसभा की 543 सीटों पर चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आएगा।
राजस्थान के लिए भाजपा की दूसरी सूची में 3 सांसदों के टिकट कटे, इन तीन सीटों पर प्रत्याशी रोके
• बीकानेर – गोविंद राम मेघवाल VS अर्जुनराम मेघवाल• अलवर – ललित यादव VS भूपेंद्र यादव
• भरतपुर – संजना जाटव VS रामस्वरूप कोली
• जोधपुर – करण सिंह उच्चीयाड़ा VS गजेंद्र सिंह शेखावत
• जालोर – वैभव गहलोत VS लुंबाराम चौधरी
• उदयपुर – ताराचंद मीणा VS मन्नालाल रावत
• चूरू – राहुल कस्वां VS देवेंद्र झाझड़िया
• श्रीगंगानगर – कुलदीप इंदौरा VS प्रियंका बालान
• झुंझुनूं – बृजेंद्र ओला VS शुभकरण चौधरी
• जयपुर ग्रामीण – राव राजेंद्र सिंह VS अनिल चोपड़ा
• जयपुर शहर – मंजू शर्मा VS प्रताप सिंह
• टोंक – सुखबीर जौनापुरिया VS हरीश मीणा
• अजमेर – भागीरथ चौधरी VS – ?
• राजसमंद – महिमा सिंह VS – ?
• सीकर- सुमेधानंद सरस्वती VS अमराराम
• नागौर – ज्योति मिर्धा VS RLP
• दौसा – मुरारी लाल मीणा VS – ?
• कोटा – ओम बिरला VS प्रहलाद गुंजल
• बाड़मेर – कैलाश चौधरी VS उम्मेदा राम बेनीवाल VS ?
• पाली – पीपी चौधरी VS संगीता बेनीवाल
• धौलपुर-करौली – भजनलाल जाटव VS
• बांसवाड़ा – महेंद्रजीत मालवीय VS राजकुमार रोत
• झालावाड़ – दुष्यंत सिंह VS उर्मिला जैन भाया