scriptएसएमएस अस्पताल: ब्लड डोनेशन के बाद अचानक उठा सीने में दर्द, इमरजेंसी में दस मिनट में युवक की मौत | man died after blood donation in sms hospital jaipur | Patrika News
जयपुर

एसएमएस अस्पताल: ब्लड डोनेशन के बाद अचानक उठा सीने में दर्द, इमरजेंसी में दस मिनट में युवक की मौत

एसएमएस अस्पताल में भर्ती कैंसर रोगी अपने नाना से मिलने आया था युवक, रक्तदान के कुछ देर बाद ही बिगड़ी हालत, सीने में दर्द की शिकायत लेकर पहुंचा था इमरजेंसी, जहां 10 मिनट में हो गई मौत

जयपुरApr 23, 2024 / 08:11 pm

pushpendra shekhawat

sms hospital
सवाई मानसिंह अस्पताल में मंगलवार दोपहर मेें 27 वर्षीय एक युवक की रक्तदान करने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे वार्ड से इमरजेंसी लेकर गए। जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने ब्लड बैंक स्टाफ पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। हालांकि उन्होंने पुलिस में इस मामले की रिपोर्ट नहीं दी है।
जानकारी के अनुसार चाकसू निवासी 27 वर्षीय युवक नीतेश कुमार गौत्तम सोमवार को सुबह एसएमएस अस्पताल के आरकेबीसी भवन में रेडियोथैरेपी विभाग के वार्ड में भर्ती 85 वर्षीय अपने नाना से मिलने आया था। वो कैंसर की बीमारी से ग्रस्त है। परिजन ने बताया कि चिकित्सकों ने ब्लड की डिमांड की थी। जिस पर नीतेश ने खुद रक्तदान करने की इच्छा जाहिर की और करीब 10 बजे उसने एसएमएस अस्पताल के ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया। जैसे ही वह रक्तदान करके वापस नाना के वार्ड में पहुंचा तो उसकी तबीयत बिगडऩे लगी। उसने परिजनों से सीने में दर्द की शिकायत की।
ईसीजी जांच रिपोर्ट नॉर्मल
परिजन उसे दोपहर 12.45 बजे अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे। वहां उसे इंजेक्शन लगाया गया, ईसीजी जांच हुई और दवा दी गई। हल्की राहत के बाद नीतेश इमरजेंसी से बाहर बैठ गया था। दोपहर 1.10 बजे उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे वापस इमरजेंसी में लाया गया। जहां करीब दस मिनट बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया है। बताया जा रहा है कि मौत से पूर्व उसकी ईसीजी जांच भी की गई थी, जिसकी रिपोर्ट नॉर्मल आयी थी।
इंचार्ज बोले, रक्तदान से मौत का कोई कनेक्शन नहीं
एसएमएस ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. भीमसिंह मीणा ने बताया कि युवक ब्लड देने आया था। उसकी अच्छे से स्क्रीनिंग हुई है। ब्लड देने के बाद उसने कॉफी का सेवन किया और करीब 15 मिनट आराम के बाद यहां से गया था। इस परिसर में उसकी तबीयत नहीं बिगड़ी। पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। संभवत: उसे कोई न कोई मानसिक तनाव होगा या अन्य कोई वजह हो सकती है। जिसकी वजह से उसे दिक्कत हुई। रक्तदान के कारण मौत होने का कोई कनेक्शन नहीं है।

Home / Jaipur / एसएमएस अस्पताल: ब्लड डोनेशन के बाद अचानक उठा सीने में दर्द, इमरजेंसी में दस मिनट में युवक की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो