आईपैड पर सुझाव नोट किए— प्रभारी महासचिव माकन ने विधायकों के सुझावों को अपने आईपैड में नोट किया। माकन ने विधायकों से विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर भी जानना चाहा। सबसे पहले जयपुर संभाग के विधायकों से मंथन शुरु हुआ। ये मंथन करीब 11 बजे से शुरू हुआ। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, गंगा देवी, बाबूलाल नागर, वेद प्रकाश सोलंकी, आलोक बेनीवाल ने अपनी अपनी बात कही। पार्टी सूत्रों के अनुसार माकन ने विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में विधायकों से मिलने का सिलसिला शुरु किया। हर विधायक को सात मिनट का समय दिया गया है इन विधायकों ने मंत्रिमण्डल फेरबदल जल्द करने और राजनीतिक नियुक्तियां भी करने को कहा ताकि कार्यकर्ताओं में जोश आ सके और वे पूरी ताकत के साथ काम कर सकें।