ज्योतिषाचार्य पंडित दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही धनु मलमास समाप्त हो गया। ऐसे में फिर से विवाह, उपनयन आदि मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाएंगे, जो 13 मार्च तक हो सकेंगे। 13 मार्च तक 19 दिन पंचांगीय सावे है। इसके बाद 14 मार्च को मीन मलमास लग जाएगा, जो 14 अप्रेल तक रहेगा। अप्रेल में 6 दिन यानी 18, 21, 22, 23, 20 व 26 अप्रेल को ही पंचांगीय सावे है। फिर 30 अप्रेल को शुक्र अस्त हो जाएगा। इसके बाद 7 जुलाई तक शुक्र अस्त रहेगा, ऐसे में जुलाई माह में सिर्फ दो दिन 11 और 15 जुलाई को ही पंचांगीय विवाह मुहूर्त है।
मीन मलमास 14 मार्च से 14 अप्रेल तक
ज्योतिषाचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि 14 मार्च को दोपहर 12 बजकर 36 मिनट पर सूर्य अपने गुरु बृहस्पति की राशि मीन में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही मीन मलमास शुरू हो जाएगा। ऐसे में फिर से मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा। मीन मलमास 14 अप्रेल तक रहेगा, इस बीच करीब 15 दिन मांगलिक कार्य बंद रहेंगे। इसके बाद 14 अप्रेल से फिर से मांगलिक कार्य शुरू होंगे, जो 30 अप्रेल तक चलेंगे।
मकर संक्रांति पर अयोध्या श्रीराम मंदिर की धूम, जयपुर में बिक गई 20 करोड़ की पतंगें, देररात तक बाजार में भीड़
30 अप्रेल से 7 जुलाई तक शुक्र अस्त
ज्योतिषाचार्य पंडित दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि 30 अप्रेल को शुक्र तारा अस्त हो जाएगा, जो 7 जुलाई तक अस्त रहेगा। शुक्र तारा के अस्त होने पर भी विवाह कार्य नहीं होंगे। ऐसे में फिर से मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी। 7 जुलाई को शुक्र ग्रह उदित होंगे। इसके बाद 17 जुलाई को चातुर्मास शुरू हो जाएगा।