14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तरायण में आया सूर्य, बजेगी शहनाई… जानें क्या होगा असर

Makar Sankranti: पौष शुक्ल पंचमी पर सूर्यदेव ने मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही उत्तरायण शुरू हो गया है। फिर से शहनाइयां बजेंगी और रौनक नजर आएगी। इस बीच मीन मलमास के साथ शुक्र अस्त का साया भी रहेगा।

2 min read
Google source verification
उत्तरायण में आया सूर्य, बजेगी शहनाई... जानें क्या होगा असर

उत्तरायण में आया सूर्य, बजेगी शहनाई... जानें क्या होगा असर

जयपुर। पौष शुक्ल पंचमी पर सूर्यदेव ने मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही उत्तरायण शुरू हो गया है। इसके साथ ही आज से मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। शहर में फिर से शहनाइयां बजेंगी और बैंड—बाजा और बारात की रौनक नजर आएगी। अब 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी तक 25 दिन ही पंचांगीय विवाह मुहूर्त रहेंगे। इस बीच मीन मलमास के साथ शुक्र अस्त का साया भी रहेगा। हालांकि इस बीच 9 दिन अबूझ सावे भी रहेंगे।

ज्योतिषाचार्य पंडित दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही धनु मलमास समाप्त हो गया। ऐसे में फिर से विवाह, उपनयन आदि मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाएंगे, जो 13 मार्च तक हो सकेंगे। 13 मार्च तक 19 दिन पंचांगीय सावे है। इसके बाद 14 मार्च को मीन मलमास लग जाएगा, जो 14 अप्रेल तक रहेगा। अप्रेल में 6 दिन यानी 18, 21, 22, 23, 20 व 26 अप्रेल को ही पंचांगीय सावे है। फिर 30 अप्रेल को शुक्र अस्त हो जाएगा। इसके बाद 7 जुलाई तक शुक्र अस्त रहेगा, ऐसे में जुलाई माह में सिर्फ दो दिन 11 और 15 जुलाई को ही पंचांगीय विवाह मुहूर्त है।

मीन मलमास 14 मार्च से 14 अप्रेल तक
ज्योतिषाचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि 14 मार्च को दोपहर 12 बजकर 36 मिनट पर सूर्य अपने गुरु बृहस्पति की राशि मीन में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही मीन मलमास शुरू हो जाएगा। ऐसे में फिर से मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा। मीन मलमास 14 अप्रेल तक रहेगा, इस बीच करीब 15 दिन मांगलिक कार्य बंद रहेंगे। इसके बाद 14 अप्रेल से फिर से मांगलिक कार्य शुरू होंगे, जो 30 अप्रेल तक चलेंगे।

यह भी पढ़ें : मकर संक्रांति पर अयोध्या श्रीराम मंदिर की धूम, जयपुर में बिक गई 20 करोड़ की पतंगें, देररात तक बाजार में भीड़

30 अप्रेल से 7 जुलाई तक शुक्र अस्त
ज्योतिषाचार्य पंडित दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि 30 अप्रेल को शुक्र तारा अस्त हो जाएगा, जो 7 जुलाई तक अस्त रहेगा। शुक्र तारा के अस्त होने पर भी विवाह कार्य नहीं होंगे। ऐसे में फिर से मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी। 7 जुलाई को शुक्र ग्रह उदित होंगे। इसके बाद 17 जुलाई को चातुर्मास शुरू हो जाएगा।