scriptMahi Dam : सात दिन में खुल जाएंगे गेट, यदि पानी आने की यही रफ्तार रही तो… | Mahi Dam: Gates will open in seven days, if the water flow remains at the same speed… | Patrika News
जयपुर

Mahi Dam : सात दिन में खुल जाएंगे गेट, यदि पानी आने की यही रफ्तार रही तो…

Mahi Dam : बांध को गेट खोलने के लिए 1.65 मीटर पानी की जरुरत है। यदि रोजाना 25 सेंटीमीटर पानी आता रहा तो माही बांध के गेट सात दिन में ही खुल जाएंगे।

जयपुरSep 02, 2024 / 11:34 am

rajesh dixit

जयपुर। उदयपुर संभाग के सबसे बड़े बांध माही डेम में पानी की लगातार आवक जारी है। पिछले एक सप्ताह से औसत 25 सेंटीमीटर पानी आ रहा है। पानी आने की यही रफ्तार रही तो उम्मीद है कि अगले सात दिन में ही माही डेम के बांध खोलने पड़ सकते हैं। दरअसल माही डेम की भराव क्षमता 281.50 मीटर है। लेकिन इसके गेट पूरा भरने पर नहीं बल्कि 25 सेंटीमीटर खाली रहने पर ही खोले जाते हैं। ऐसे में बांध के गेट 281.25 मीटर पर खोले जाएंगे। रविवार देर रात तक बांध में 279. 60 मीटर आ चुका है। ऐसे में बांध को गेट खोलने के लिए 1.65 मीटर पानी की जरुरत है। यदि रोजाना 25 सेंटीमीटर पानी आता रहा तो माही बांध के गेट सात दिन में ही खुल जाएंगे।
यह भी पढ़ें

माही डेम में पानी आने की यही रफ्तार रही तो बीसलपुर से पहले खुल सकते हैं माही के गेट !: 

एमपी में खुले गेट, माही का फायदा
माही में वर्तमान में सारा पानी मध्यप्रदेश से आ रहा है। एमपी के बांधों से रोजाना बांध में पानी की आवक 283.17 क्यूसेक दर से जारी है। इधर अब राजस्थान में भी मानसून सक्रिय हो गया है। बांसवाड़ा व एमपी में यदि अच्छी बारिश आई तो बांध के गेट और भी जल्दी खोले जा सकते हैं।
अधिकारियों ने जारी की चेतावनी
बांध से जुड़े अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है कि लोग माही डेम की डाउन स्ट्रीम वाले हिस्से में नहीं जाएं। माही नदी के तेज जल बहाव के मद्देनजर नदी के तट से दूर रह सावधानी बरतें।
यह भी पढ़ें

एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन-तीन हैं माही डेम, आखिर क्या है इसका रहस्य

माही बांध: पिछले दस दिन में यूं भरता गया बांध

तारीखबांध का गेज (मीटर में)पानी आवक (सेंटीमीटर में)
23 अगस्त274.70
24 अगस्त275.0030
25 अगस्त275.1515
26 अगस्त277.3015
27 अगस्त278.4010
28 अगस्त278.6525
29 अगस्त278.8520
30 अगस्त279.1035
31 अगस्त279.3525
1 सितम्बर279.6025
यह है गेट खोलने का असली गणित
विवरणमान
भराव क्षमता281.50 मीटर
गेट खोलने का स्तर281.25 मीटर
वर्तमान में बांध में पानी का स्तर279.60 मीटर
गेट खोलने के लिए चाहिए पानी1.65 मीटर
रोजाना पानी की औसत आवक25 सेंटीमीटर
अगले सात दिन में आने वाला पानी175 सेंटीमीटर
बांध की वर्तमान भराव स्थिति86.81%
पानी की आवक दर283.17 क्यूसेक
अधिकारी बोले: इस बार भी डेम के गेट खोलेंगे
माही विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता धीरज जौहरी ने पत्रिका को बताया कि पूरी उमीद है कि इस वर्ष भी डेम के गेट खुलेंगे। 2 सितबर से मानसून फिर से सक्रिय होने की चेतावनी जारी की गई है। दूसरा यह कि धार जिले में बने दोनों माही डेम मुय व उप से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।

Hindi News/ Jaipur / Mahi Dam : सात दिन में खुल जाएंगे गेट, यदि पानी आने की यही रफ्तार रही तो…

ट्रेंडिंग वीडियो