scriptलाल डायरी मामलाः  मंत्री महेश जोशी ने कहा, राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराऊंगा | Mahesh Joshi will file a defamation case against Rajendra Gudha | Patrika News
जयपुर

लाल डायरी मामलाः  मंत्री महेश जोशी ने कहा, राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराऊंगा

राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, अगर महेश जोशी नारको टेस्ट में निर्दोष साबित हो जाएं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा

जयपुरJul 26, 2023 / 10:45 pm

firoz shaifi

mahesh_joshi_1.jpg

जयपुर। प्रदेश की सियासत में लाल डायरी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इसी बीच मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए राजेंद्र गुढ़ा की ओर से जलदाय मंत्री महेश जोशी को रेपिस्ट बताए जाने के बाद सियासत में गरमा गई है। इस मामले को लेकर अब दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने हो गए हैं। गुढ़ा के आरोपों पर जहां मंत्री जोशी ने मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही है तो वहीं गुढ़ा ने भी कहा है कि अगर जोशी नारको टेस्ट में निर्दोष साबित होते हैं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

गुढ़ा पर करूंगा मानहानि का केस
गुढ़ा की ओऱ से विधानसभा के बाहर सोमवार को मंत्री महेश जोशी को रेपिस्ट बताए जाने 3 दिन के बाद महेश जोशी का बयान सामने आया है। जोशी ने कहा कि वो राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे और इसके लिए अपने वकीलों से विधिक राय ले रहे हैं।

जोशी ने बुधवार को पीसीसी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर गुढ़ा अपने बयान पर शर्मिंदा होते हैं और सशर्त माफी मांगते हैं तो मैं उन्हें माफ करूंगा नहीं तो उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का काम करूंगा। जोशी ने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा अगर सदन में मेरे ऊपर इस तरह के आरोप लगाते तो मैं उनके खिलाफ सदन में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लेकर आता।

मैं नारको टेस्ट को भी तैयार
राजेंद्र गुढ़ा की ओर से नारको टेस्ट करवाने के बयान पर भी मंत्री जोशी ने कहा कि वो अपना नारको टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं।गुढ़ा जिस लाल डायरी की बात कर रहे हैं वो लाल डायरी नहीं बल्कि लाल पोथी थी, अगर उसमें कुछ था तो उसे मीडिया के सामने सार्वजनिक करना चाहिए था।


मैं अपने बयान पर कायमः गुढ़ा
इधर महेश जोशी की ओर से मानहानि का केस करने के बयान पर राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मैं महेश जोशी का सम्मान करता हूं। मैं अब भी अपने बयान कायम हूं, जोशी मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा करवाते हैं तो अच्छी बात हैं, उन्हें अपना नारको टेस्ट भी करवाना चाहिए, अगर वो इसमें निर्दोष साबित होते हैं तो मैं हमेशा के लिए राजनीति से सन्यास ल लूंगा।

मेरी बात का उन्हें बुरा नहीं मानना चाहिए। मैंने तो यह कहा था एक व्यक्ति ने उनका नाम लेकर आत्महत्या की थी। उसमें आज तक जोशी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोई गुढ़ा का नाम लेकर आत्महत्या कर लेता तो मुझे जेल में डाल दिया जाता। गुढ़ा ने कहा कि अगर मैं उस डायरी को विधानसभा पटल पर रखकर सार्वजनिक करना चाह रहा था लेकिन सदन में कांग्रेस के विधायकों ने मुझ से वो लाल डायरी छीन ली।

Hindi News / Jaipur / लाल डायरी मामलाः  मंत्री महेश जोशी ने कहा, राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराऊंगा

ट्रेंडिंग वीडियो