scriptMaha Kumbh ना जा सकें तो घर बैठे ये मामूली काम कर आप भी कमा सकते हैं पुण्य, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका | Mahakumbh Mela 2025 rajasthan news ak thali ak thaila abhiyan govind dev ji temple no plastic in maha kumbh | Patrika News
जयपुर

Maha Kumbh ना जा सकें तो घर बैठे ये मामूली काम कर आप भी कमा सकते हैं पुण्य, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका

Maha Kumbh Mela 2025: जयपुर में इस अभियान की शुरुआत राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय और राजकीय खेतान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने की।

जयपुरDec 13, 2024 / 12:03 pm

JAYANT SHARMA

Maha kumbh Mela 2025: प्रयागराज में जनवरी 2025 से आयोजित होने वाले महाकुंभ को पर्यावरण के अनुकूल और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए देशभर में ‘एक थाली.एक थैला’अभियान चलाया जा रहा है। जयपुर में इस अभियान की शुरुआत राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय और राजकीय खेतान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने की। उन्होंने कपड़े के 100 थैले और धातु की थालियां एकत्रित कीं, जिन्हें प्रयागराज भेजा जाएगा।
गोविंददेवजी मंदिर ने निभाई अहम भूमिका
जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर में भक्तों ने भी इस अभियान में भाग लिया। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी और सेवाधिकारी मानस गोस्वामी के नेतृत्व में ‘एक थाली.एक थैला’ अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस मौके पर ठाकुरजी की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रतिनिधियों को थाली और थैले भेंट किए गए।
मंदिर प्रबंधन ने भक्तों से आग्रह किया कि वे अपनी श्रद्धानुसार थालियां और थैले दान करें। साथ ही, महाकुंभ स्नान के लिए जाते समय थाली और थैला अपने साथ ले जाएं। मंदिर परिसर और अन्य संबद्ध मंदिरों में बैनर और होर्डिंग के जरिए इस अभियान के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है।
अभियान का उद्देश्य
प्रचार प्रमुख विनय अग्रवाल ने बताया कि ‘एक थाली.एक थैला’ अभियान का उद्देश्य महाकुंभ में पॉलीथिन और डिस्पोजल के उपयोग को समाप्त करना है। महाकुंभ के अन्नक्षेत्र में केवल धातु की थालियों का उपयोग किया जाएगा। यह अभियान पूरे महीने चलेगा और इसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / Maha Kumbh ना जा सकें तो घर बैठे ये मामूली काम कर आप भी कमा सकते हैं पुण्य, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका

ट्रेंडिंग वीडियो