जयपुर। शराब ठेकेदार यूनियन की ओर से जयपुर में 15 दिसंबर को महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर आज शराब ठेकेदार यूनियन की ओर से मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पंकज धनखड़ ने कहा कि गत पांच वर्षों से सरकार की गलत पोलीसी के कारण सभी शराब ठेकेदारों के हालात खराब हो गए। हम पहले भी अपनी मांंगों को लेकर संघर्ष कर रहे थे और आज भी कर रहे है। लेकिन हमें कोई फायदा नहीं मिला है। हालात यह हो गए है कि अब शराब ठेकेदारों की स्थिति खराब हो गई है। ऐसे में सुधार के लिए हमें लड़ाई लड़नी होगी। धनखड़ ने महाकुंभ में प्रदेश भर के सभी ठेकेदारों से भाग लेने की अपील की। इस दौरान जयपुर में होने वाले महाकुम्भ को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया।
मीटिंग में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह महासचिव मनोहर सिंह भाटी, संभाग अध्यक्ष मोनीत सिंघल, किरण टांक, अशोक बालोटिया, विजेंद्र मील, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सुआलका, सतपाल अरोड़ा, प्रदीप भाटी, विक्रम सिंह, प्रकाश मेवाड़ा, नटवर सिंह, विक्रम सिंह राणा, रोहीताश चौधरी आदि पदाधिकारियों ने भाग लिया।
Hindi News / Jaipur / जयपुर में 15 दिसंबर को होगा महाकुंभ, प्रदेशभर के शराब ठेकेदार लेंगे भाग