scriptमाही डेम में पानी आने की यही रफ्तार रही तो बीसलपुर से पहले खुल सकते हैं माही के गेट ! | Mah: If this speed continues, the gates of Mahi Dam can open before Bisalpur | Patrika News
जयपुर

माही डेम में पानी आने की यही रफ्तार रही तो बीसलपुर से पहले खुल सकते हैं माही के गेट !

Mahi Dam : माही के गेट पूरा भरने पर नहीं बल्कि 25 सेंटीमीटर खाली रहने से पहले ही खोले जाते हैं।

जयपुरAug 31, 2024 / 04:25 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान के दो प्रमुख बांधों के गेटों से पानी निकलने को बेताव हो रहे हैं। बीसलपुर बांध जहां मात्र एक मीटर ही खाली रहा है,वहीं उदयपुर संभाग का सबसे बड़ा बांध माही डेम करीब दो मीटर खाली रह गया है। लेकिन माही में बीसलपुर से ज्यादा रफ्तार से पानी की आवक जारी है। सितम्बर के पहले सप्ताह में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो रहा है। माही डेम में जिस रफ्तार से इन दिनों पानी आ रहा है, यही रफ्तार रही तो माही बांध बीसलपुर से पहले भी छलक सकता है।
यह भी पढें :  माही डेम: 40 वर्षों में 25 बार खुले हैं बांध के गेट, क्या 26 वीं बार गेट खुलने का बनेगा रेकॉर्ड ?

पूरा भरने से पहले ही खुल जाएंगे बांध के गेट
माही डेम के गेट पूरा भरने से पहले ही खोल दिए जाएंगे। माही डेम की भराव क्षमता बांध की भराव क्षमता 281.50 मीटर है। बांध में 281.25 मीटर पानी आते ही बांध के गेट खोल दिए जाएंगे। माही के गेट पूरा भरने पर नहीं बल्कि 25 सेंटीमीटर खाली रहने से पहले ही खोले जाते हैं।
माही बांध: पिछले सात दिन में यूं भरता गया बांध

तारीखबांध का गेज (मीटर में)पानी की आवक (सेंटीमीटर में)
24 अगस्त275.00
25 अगस्त275.1515
26 अगस्त277.3015
27 अगस्त278.4010
28 अगस्त278.6525
29 अगस्त278.8520
30 अगस्त279.1035
बांध की भराव क्षमता: 281.50 मीटर.

यह भी पढें : बीसलपुर बांध के बाद माही की तैयारी, जवाई व जाखम इसलिए रह सकते हैं प्यासे
बिजली उत्पादन के लिए तीन दिन से दे रहे हैं पानी
माही डेम की भराव क्षमता 281.50 मीटर है। बांध में 27 अगस्त को 278 मीटर पानी आते ही बिजली उत्पादन के लिए पानी देने की व्यवस्था की जाती है। माही बांध के अधिकारियों के अनुसार बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है। अभी दो हजार क्यूसेक पानी दिया जा रहा है।
यह भी पढें : Good News : माही बांध में आया भरपूर पानी, बिजली उत्पादन होना शुरू, अब बस गेट खोलने की तैयारी

इस सप्ताह छलक जाएगा बांध
माही नदी पर बने माही बजाज सागर बांध की भराव क्षमता 77 टीएमसी है। नदी की भराव क्षमता 281.50 मीटर है। अभी डेम में करीब 65 टीएमसी पानी आ चुका है। विभागीय अधिकारियों को उम्मीद है कि बांध एक सप्ताह में छलकने को आतुर होगा। डेम को बने हुए 40 वर्ष हो चुके हैं। इन 40 वर्ष में डेम 25 बार डेम के गेट खोल कर पानी की निकासी की गई है। डेम बनने के बाद से अभी तक करीब 1300 टीएमसी पानी बहाया चुका है। जब भी गेट खोले जाते हैं तो करीब 54 टीएमसी पानी की निकासी की जाती है।
यह भी पढें : Mahi Dam Today Update : अब माही डेम भी छलकने को तैयार, पिछले पांच दिन में इस रफ्तार से आ रहा

इसलिए खुल सकते हैं बीसलपुर से पहले माही के गेट
बीसलपुर बांध का भराव 315.50 आरएल मीटर है। बांध में शनिवार सुबह तक 314.50 आरएल मीटर पानी आ चुका है। ऐसे में यूं तो बांध में अब एक मीटर से भी कम खाली रहा है, लेकिन त्रिवेणी नदी की रफ्तार कम होने से बांध में अब बहुत कम पानी आ रहा है। पिछले चौबीस घंटे ही बात की जाए तो बांध में मात्र तीन सेंटीमीटर ही पानी आया है।
राजस्थान के प्रमुख बांधों से जुड़ी ये प्रमुख समाचार भी पढ़ें

यह भी पढें : Good News मानसून फुल मेहरबान, राजस्थान के बांधों में तेजी से आ रहा पानी, बीसलपुर-माही के गेट खोलने की अब तैयारी

Hindi News / Jaipur / माही डेम में पानी आने की यही रफ्तार रही तो बीसलपुर से पहले खुल सकते हैं माही के गेट !

ट्रेंडिंग वीडियो