scriptगुलाबी सर्दी में बौछारों का जादू: बौछारों से बढ़ेगी गुलाबी सर्दी… जानें किन जिलों में बारिश का अलर्ट… | Magic of showers in pink winter: Showers will increase pink winter… Know in which districts rain alert has been issued… | Patrika News
जयपुर

गुलाबी सर्दी में बौछारों का जादू: बौछारों से बढ़ेगी गुलाबी सर्दी… जानें किन जिलों में बारिश का अलर्ट…

जयपुर समेत 5 संभागों में बारिश का अलर्ट

जयपुरOct 21, 2024 / 07:33 am

anand yadav

cg weather
जयपुर। प्रदेश में बदले मौसम के मिजाज के चलते फिर से बादलों ने कई जिलों में डेरा डाल दिया है। प्रदेश के पूर्वी इलाकों में कल गिरी बौछारों ने रात में बढ़ते पारे की रफ्तार पर आंशिक ब्रेक लगाए वहीं आज जयपुर समेत कई जिलों में छाए बादलों ने बारिश की संभावना बढ़ा दी है। हालांकि मौसम विभाग ने आज जयपुर समेत चार जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें :  कार्तिक मास में गुलाबी सर्दी की कछुआ चाल… जानें प्रदेश में अगले तीन चार दिन कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उत्तर और उत्तर पूर्व इलाकों में बने कम वायुदाब क्षेत्र के असर से बादलों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। पिछले सप्ताह दिन के तापमान में हुई बढ़ोतरी से जहां गर्मी के तेवर दिन में तीखे रहे वहीं रात के तापमान में आंशिक उतार चढ़ाव दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में करौली, धौलपुर, दौसा जिले में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई वहीं दौसा जिले के कुछ इलाकों में चने के आकार के ओले भी गिरने की सूचना है।
यह भी पढ़ें :मैदानी इलाकों में गुलाबी सर्दी की रंगत… जानें प्रदेश में रात में कैसा रहा मौसम का मिजाज…

पिछले 24 घंटे में राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में दिन के तापमान में दो तीन डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि रात के तापमान में आंशिक गिरावट हुई और न्यूनतम तापमान में एक दो डिग्री तक गिरावट होने पर गर्मी के तेवर थोड़े नरम रहे लेकिन हवा में सापेक्षित आर्द्रता 85 फीसदी तक रहने पर रात में उमस का जोर रहा। मौसम विभाग ने आज जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग में हल्की वर्षा होने का अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Jaipur / गुलाबी सर्दी में बौछारों का जादू: बौछारों से बढ़ेगी गुलाबी सर्दी… जानें किन जिलों में बारिश का अलर्ट…

ट्रेंडिंग वीडियो