यह पिछले महीने की तरह ही इस महीने भी वही कीमत चुकानी होगी। इससे पहले 1 मई को भी व्यवसायिक गैस सिलेंडर की कीमत 172 रुपए कम की गई थी। गौरतलब है कि हर माह कंपनियां पहली तारीख को कीमत की समीक्षा करते हुए इसमें बदलाव करती हैं।
अब राजस्थान में यह कीमत 1796 रुपए हो गई है। इसके अलावा कोलकाता में यह सिलेंडर 85 रुपए सस्ता होकर अब 1960.50 रुपए से 1875.50 रुपए में मिलेगा। मुंबई में यह 1808.5 रुपए प्रति सिलेंडर से 83.50 रुपए सस्ता होकर 1725 रुपए में मिलेगा। चेन्नई में 2021.50 रुपए से 84.50 रुपये कम होकर 1937 रुपए पर मिलेगा। नई दिल्ली में इसकी कीमत अब 1773 रुपए हो गई है।