scriptFacebook पर गैंगस्टर्स को लाइक करने वाले 25 फॉलोअर्स गिरफ्तार, वांटेड रितिक बॉक्सर के खिलाफ लुकआउट नोटिस | Lookout notice issued for wanted Hrithik boxer 25 followers arrested | Patrika News
जयपुर

Facebook पर गैंगस्टर्स को लाइक करने वाले 25 फॉलोअर्स गिरफ्तार, वांटेड रितिक बॉक्सर के खिलाफ लुकआउट नोटिस

जयपुर के जी क्लब फायरिंग मामले में वांटेड रितिक बॉक्सर के विदेश भागने की आशंका पर जयपुर आयुक्ताालय ने सभी एयरपोर्ट पर लुकआउट नोटिस जारी करवाया है। पुलिस को उम्मीद है कि बॉक्सर अभी देश में ही है।

जयपुरFeb 03, 2023 / 09:42 pm

Anand Mani Tripathi

fdsfd.jpg

जयपुर के जी क्लब फायरिंग मामले में वांटेड रितिक बॉक्सर के विदेश भागने की आशंका पर जयपुर आयुक्ताालय ने सभी एयरपोर्ट पर लुकआउट नोटिस जारी करवाया है। पुलिस को उम्मीद है कि बॉक्सर अभी देश में ही है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लांबा ने बताया कि रितिक बॉक्सर व रोहित गोदारा को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले व पोस्ट को लाइक करने वाले 25 युवकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है और एक बालअपचारी को निरुद्ध किया है। पकड़े गए सभी युवकों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।

डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में छात्र, शिक्षक, दुकानदार और मजदूर शामिल हैं। गोदारा और बॉक्सर की पोस्ट को लाइक करने के मामले में हरमाड़ा थाना पुलिस ने ईश्वरसिंहपुरा निवासी छात्र पीयूष शर्मा को पकड़ा, जो राजस्थान विश्वविद्यालय में डिप्लोमा कर रहा है।

बिन्दायका थाना पुलिस ने सिंवार मोड़ निवासी नरेन्द्र चौधरी को पकड़ा, जो कम्प्यूटर कोडिंग सिखाता है। बगरू थाना पुलिस ने हसमपुरा निवासी गणेश चौधरी को पकड़ा, जो मानसरोवर स्थित एक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ाई कर रहा है। करणी विहार थाना पुलिस ने जनकपुरी निवासी रवि शर्मा को पकड़ा, जो पिता के साथ किराणा की दुकान पर काम करता है। रवि अपनी पहचान छिपाने के लिए पिता झूथाराम की जगह मोहम्मद आबिद खान बता रखा था।

वांटेड की बहन सहित सभी आरोपियों को जेल भेजा

पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार झालाना डूंगरी स्थित फेज तृतीय निवासी लवीना ठाकुरवानी (वांटेड रितिक की बहन), मानसरोवर के उदय नगर बी निवासी होटल संचालक रामचन्द्र सिंह, करधनी थाना अंतर्गत चांडकपुरी निवासी रोहन पासवान व होम वाटिका चतुर्थ निवासी रविन्द्र सिंह, जोधपुर के खारिया खंगार निवासी हरिभजन जाट व चौपासनी निवासी अनिता मेघवाल को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।

इन थानों में ये हुए गिरफ्तार

-लालकोठी थाना पुलिस ने आदर्श नगर निवासी ग्राफिक्स का काम करने वाले मोहम्मद फैजान कुरैशी, गांधी नगर थाना पुलिस ने कॉस्मेटिक की दुकान करने वाले मालवीय नगर निवासी राहुल सैन, तुंगा थाना पुलिस ने ज्वैलरी की दुकान पर काम करने वाले बस्सी निवासी राकेश कुमार मीना, मजदूरी करने वाले लालपुरा निवासी रमेश चन्द्र बैरवा, झर निवासी छात्र राहुल मीणा, रामसिंहपुरा निवासी छात्र लक्ष्मण बालोट, ट्रेवल्स का काम करने वाले तुंगा निवासी प्रेम सिंह व दुकानदार मोनू लाटा, एक विश्वविद्यालय में गार्ड माधोगढ़ निवासी विनोद मीणा, नेहनपुरा सोसाइटी की ढाणी निवासी पेंटर गौरव उर्फ गोलू बैरवा, कानोता थाना पुलिस ने श्रीराम वाटिक निवासी मेडिकल दुकानदार अली बॉक्सर, शीतलपेय का काम करने वाला केशव नगर निवासी विकास शर्मा, प्राइवेट काम करने वाले जामडोली निवासी अवधेश कुमार मीणा, एक फार्मेसी कंपनी का मशीन ऑपरेटर श्रीरामपुरा निवासी देवेन्द्र सिंह, सांगानेर थाना पुलिस ने प्रताप नगर निवासी कमल चंदानी, केदार नगर निवासी महेश गुर्जर, जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने मालवीय नगर निवासी शिक्षक जीतेश कालरा, नगर निगम में एक पार्षद का काम देखने वाला कर्मचारी जीतेन्द्र योगी, कैब चालक मालवीय नगर निवासी विशाल भाटिया और मालवीय नगर थाना पुलिस ने गुढ़ा गोढज़ी निवासी छात्र अजय सिंह व मोजी कॉलोनी निवासी छात्र अजय सिंह को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। जबकि सांगानेर थाना पुलिस ने एक बालअपचारी छात्र को निरुद्ध भी किया। इसके अलावा आयुक्तालय पुलिस पकड़े गए करीब 15 लोगों की तस्दीक कर रही है।

Hindi News / Jaipur / Facebook पर गैंगस्टर्स को लाइक करने वाले 25 फॉलोअर्स गिरफ्तार, वांटेड रितिक बॉक्सर के खिलाफ लुकआउट नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो