कृष्णा पूनिया : मिथुन राशि होने के चलते जयपुर ग्रामीण सीट से कृष्णा पूनिया के लिए 15 अप्रेल को दोपहर 12.05 बजे से एक बजे और इसके बाद 2.15 बजे से शाम को पांच बजे तक के समय में नामांकन दाखिल का मुहूर्त अच्छा है। इस मुहूर्त में नामांकन दाखिल से टक्कर देने में सक्षम होगा। लाल रंग के कपड़े पहनने से अच्छे फल की उम्मीद रहेगी।
रामचरण बोहरा : बीजेपी प्रत्याशी रामचरण बोहरा 15 अप्रेल को नामांकन दाखिल करेंगे। तुला राशि होने चलते सफेद, केसरियां रंग कपड़े पहने। राशि के मुताबिक यह दिन नामांकन के लिए बेहतर रहेगा। वहीं दोपहर 12.05 बजे से एक बजे और 2.15 बजे से शाम को पांच बजे तक के मुहूर्त में नामांकन दाखिल अच्छा रहेगा। वहीं तुला राशि होने से बोहरा कुमार योग में नामांकन दाखिल करेंगे तो फिर से बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद है।
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ : जयपुर ग्रामीण से बीजेपी के प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ गुरुवार को नामांकन दाखिल करेगें। की तुला राशि होने के चलते सुबह 9.16 बजे से दो बजे तक सर्वश्रेष्ठ रहेगा। लाल, केसरिया रंग परिधान पहनना अच्छा रहेगा।