रीवल को मिला सम्मान चाइल्ड आर्टिस्ट रीवल गौतम ने जामडोली स्थित एसएलडी स्कूल में सेलिब्रिटी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जहां स्कूल के प्रिंसिपल धीरज जोशी ने उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान रीवल ने बच्चों को बॉलीवुड में एंट्री करने के टिप्स दिए और उनका हौंसला बढ़ाया साथ ही बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए। रीवल गौतम अब तक क्राइम पेट्रोल, मौका ए वारदात, प्यार तूने क्या किया जैसे कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं।