इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं की सहुलियत के लिए कई नवाचार भी किए गए हैं। आईटी का प्रयोग कर मतदाताओं को उनके मतदान केन्द्र पर लाइन में खड़े लोगों की रियल टाइम जानकारी देने के लिए एप विकसित किया गया है, वहीं, राज्य स्तर पर बेस्ट सेल्फी अवार्ड, पहली बार वोट डालने वाले 18 से 19 साल के मतदाताओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
व्यापारिक संगठनों की ओर से भी मतदान बढ़ाने में सहयोग दिया जा रहा है। व्यापारिक संगठनों की ओर से कई जगह पहले 50 मतदाताओं को उपहार, स्क्रेच कार्ड दिए जाएंगे, वहीं कई जगह स्याही लगी अंगूली दिखाने पर विभिन्न उत्पादों एवं सेवाओं पर छूट दी जाएगी।
2024- मतदाताओं का गणित
कुल मतदाता- 2,54,29,610
पुरूष मतदाता -1,33,99,914
महिला मतदाता- 1,20,29,392
थर्ड जेंडर मतदाता- 304
सैन्यकर्मी मतदाता- 1,14,069 आयुवार मतदाता
18-19 वर्ष के मतदाता-7,98,520
20-29 वर्ष के मतदाता-63,40,090
85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता- 2,70,101
100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता- 8,699 दिव्यांग मतदाता-2,51,250
एनआरआई मतदाता- 159
सर्वाधिक मतदाता जयपुर क्षेत्र में 22,88,793
दौसा क्षेत्र में सबसे कम 19,03,520
मतदान केंद्र-24,370
(शहरी-5,729, ग्रामीण-17,922 , 719 सहायक मतदान केंद्र, इनमें महिलाओं और युवाओं द्वारा 768-768 तथा 96 मतदान केंद्र दिव्यांग कार्मिकों द्वारा संचालित किए जाएंगे।) लाइव वेबकास्टिंग-12,680 मतदान केंद्रों पर कुल- 29,270 बैलट यूनिट, 29,270 कंट्रोल यूनिट और 31,550 वीवीपैट मशीनें ।
प्रत्याशी-114
इनमें 102 पुरुष और 12 महिलाएं हैं। सर्वाधिक 15 प्रत्याशी जयपुर ग्रामीण और सबसे कम 4 प्रत्याशी करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में है।
राज्यपाल ने मतदान की अपील
राज्यपाल कलराज मिश्र ने लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र मतदाताओं का एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए सभी नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मताधिकार का प्रयोग करें। प्रथम चरण में यहां मतदान-गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा क्षेत्र।