scriptLok Sabha Elections 2024 : हैप्पी आवर्स में वोटिंग करेंगे तो होंगे सम्मानित, नवविवाहित के लिए है बड़ा इनाम | Lok Sabha Elections 2024 If you vote in Happy Hours you will be honored there is a big reward for Newly married | Patrika News
जयपुर

Lok Sabha Elections 2024 : हैप्पी आवर्स में वोटिंग करेंगे तो होंगे सम्मानित, नवविवाहित के लिए है बड़ा इनाम

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए चुनाव आयोग ने कई सम्मान की घोषणा की है। इसमें आपके लिए भी कुछ है। तो समय से वोटिंग करें और सम्मान और इनाम पाएं।

जयपुरApr 05, 2024 / 11:18 am

Sanjay Kumar Srivastava

jaipur.jpg

Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जयपुर जिले में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मतदान दिवस नजदीक आने के साथ-साथ जागरूकता गतिविधियों को और बढ़ाया जा रहा है। मतदाताओं को जागरूक के लिए मतदान दिवस पर मतदान केंद्र पर सेल्फी पाइंट लगाए जाएंगे। मतदान के बाद यहां सेल्फी लेकर सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर पोस्ट करने पर सर्टिफिकेट दिया जाएगा। बेस्ट सेल्फी को सम्मानित भी किया जाएगा।

सुबह 7 से 10 बजे तक हैप्पी आवर्स में मतदान करने वाले मतदाताओं से पौधरोपण करवाकर सम्मानित किया जाएगा। नवविवाहित वर-वधू की ओर से मतदान कर सेल्फी अपलोड करने पर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। संयुक्त परिवार की तीन पीढ़ियों, दादा-दादी, बेटा-बेटी और पोता-पोती की ओर से मतदान कर सेल्फी अपलोड करने पर सम्मानित किया जाएगा।



प्रथम चरण के तहत मतदान वाले निर्वाचन क्षेत्रों में आओ बूथ चलें अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदाताओं की शत-प्रतिशत सहभागिता के लिए 7 और 14 अप्रेल को बूथ स्तरीय कार्यक्रम होंगे। अभियान के तहत मतदान केंद्रों पर मतदाता मार्गदर्शिका और मतदाता पर्ची के वितरण सहित अन्य गतिविधियां होंगी। वोटर गाइड में ईवीएम और वीवी पैट का उपयोग करते हुए वोट देने की प्रक्रिया भी बताई जाएगी। वोटर गाइड में चित्रों के जरिए मतदाता ईवीएम से कैसे मतदान करें और सुविधा ऐप की जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें – Good News : राजस्थान के स्कूलों में 11 अप्रैल को रहेगा अवकाश, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

यह भी पढ़ें – बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव पर नया अपडेट, कांग्रेस ने कमल कांत कटारा दिया टिकट, अब होगा त्रिकोणीय मुकाबला

Hindi News/ Jaipur / Lok Sabha Elections 2024 : हैप्पी आवर्स में वोटिंग करेंगे तो होंगे सम्मानित, नवविवाहित के लिए है बड़ा इनाम

ट्रेंडिंग वीडियो