पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत कहते हैं, हम पिछला चुनाव भी जीत रहे थे। हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा था और बिल्कुल भी सत्ता विरोधी लहर नहीं थी। हम सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त थे लेकिन झूठ के कारण ऐसा नहीं हो सका। हमें बदनाम किया गया। वे (विपक्ष) झूठे हैं और झूठ बोलकर चुनाव जीते हैं।
यह भी पढ़ें – राजस्थान में 5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें वजह
भाजपा पर निशाना साधते हुए अशोक गहलोत बोले कि आज देशभर में लोकतंत्र खतरे में है। इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर कांग्रेस के खातों को फ्रिज किया जा रहा है, लोकतंत्र में यह अच्छी परंपरा नहीं है।
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों को लेकर 2 चरणों में वोटिंग होगी। प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण, 26 अप्रैल को दूसरा चरण के लिए मतदान होंगे। कांग्रेस का घोषणा पत्र आगामी 6 अप्रैल को जारी होगा।
यह भी पढ़ें – Good News : वोटर आईडी नहीं तो भी कर सकेंगे वोटिंग, बस करना होगा ये छोटा सा काम