जयपुर

Lok Sabha Elections 2024 : राजस्थान में आज थमेगा पहले चरण का प्रचार, दूसरे चरण में बड़े नेताओं के दौरे तय

प्रदेश में पहले चरण की 12 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रेल को होने वाले मतदान को लेकर चुनावी शोर बुधवार शाम छह बजे थम जाएगा। अंतिम दिन भी भाजपा-कांग्रेस व अन्य दलों के नेताओं की चुनावी सभाएं, रैलियां व रोड शो होंगे।

जयपुरApr 17, 2024 / 07:44 am

Anil Prajapat

Lok Sabha Elections 2024 : जयपुर। प्रदेश में पहले चरण की 12 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रेल को होने वाले मतदान को लेकर चुनावी शोर बुधवार शाम छह बजे थम जाएगा। अंतिम दिन भी भाजपा-कांग्रेस व अन्य दलों के नेताओं की चुनावी सभाएं, रैलियां व रोड शो होंगे। उधर, कांग्रेस-भाजपा ने पहले चरण के मतदान के थमने के साथ ही दूसरे चरण के प्रचार के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
दूसरे चरण में 13 सीटों पर 26 अप्रेल को मतदान होगा। इसके लिए भाजपा अपनी संघर्ष वाली सीटों पर प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभाएं कराने कार्यक्रम तय कर चुकी है। वहीं कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल और प्रियंका गांधी की सभाओं को अंतिम रूप देने में जुट गई है।

भाजपाः मोदी 19 के बाद तीन सभाएं तय

भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अप्रेल को जालोर-सिरोही लोकसभा सीट के भीनमाल कस्बे में सभा करेंगे। इसी दिन वे बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर भी चुनावी सभा करेंगे। यह सभा बांसवाड़ा शहर में ही होगी। 22 या 23 अप्रेल को उनकी टोंक-सवाईमाधोपुर के उनियारा कस्बे में सभा प्रस्तावित है।
पहले यह सभा 22 को प्रस्तावित थी, लेकिन अभी तिथि में बदलाव होने की संभावना है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की भी चुनावी सभाएं तय हो रही हैं। वे संभवत: 19 से 22 के बीच राजस्थान में सभाएं करेंगे।

कांग्रेसः खरगे-राहुल-प्रियंका के स्थान हो रहे तय

कांग्रेस के स्टार प्रचारक राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दूसरे चरण में भी प्रदेश में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इनकी सभाएं प्रदेश इकाई उन लोकसभा सीटों पर कराने की तैयारी कर रही है, जहां पार्टी मजबूत स्थिति में है। यह दौरे 20 अप्रेल के बाद होंगे।
हालांकि, अभी किस लोकसभा सीट पर कौन सभाएं करेगा, इसको लेकर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पार्टी केन्द्रीय नेताओं की सभाएं और दौरे कोटा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जोधपुर और टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर कराने की तैयारी कर रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Lok Sabha Elections 2024 : राजस्थान में आज थमेगा पहले चरण का प्रचार, दूसरे चरण में बड़े नेताओं के दौरे तय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.