पहले चरण में प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, लेकिन पार्टी इन 12 सीटों में से अभी तक मात्र पांच सीटों बीकानेर, चूरू, झुंझुंनूं, अलवर, भरतपुर में ही उम्मीदवार घोषित कर सकी है। अभी पहले चरण के लिए जयपुर, जयपुर ग्रामीण, श्रीगंगानगर, सीकर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित किए जाने हैं। सूत्रों के मुताबिक पाली में दो बड़े नेताओं में टिकट को लेकर विवाद है, तो दौसा और झालावाड़-बांरा में तो बड़े नेताओं के नाम दौड़ में हैं, लेकिन दोनों ही पत्नियों को चुनाव लड़ाना चाहते हैं। उधर, अजमेर में पार्टी के पास बड़ा चेहरा नहीं है, ऐसे में अभी यहां कई नामों पर विचार चल रहा है।
राजस्थान में पेट्रोल- डीजल अब भी सबसे महंगा, सामने आई ये सच्चाई, जानें नए रेट
बाड़मेर भी पार्टी अभी किसी नेता के नाम पर निर्णय नहीं ले सकी है, यहां चर्चा है कि यहां हाल ही आरएलपी से आने नेता को पार्टी उतार सकती है। महेन्द्रजीत सिंह मालवीया के भाजपा में जाने के बाद कांग्रेस को यहां भी अभी कोई मजबूत चेहरा नहीं मिला है। पहले कांग्रेस ने पैनल में मालवीया का नाम रखा था, लेकिन वे अब भाजपा के टिकट पर मैदान में उतर चुके हैं।