फल मंडी: थोक में 120 से 160 रुपए प्रति किलो बिक रहा हापुसजयपुर . क्या आम, क्या खास, कोरोना ने सबको बुरी तरह प्रभावित किया है। हर कारोबार की तरह इस बार आम का बिजनेस भी प्रभावित हुआ है। लॉकडाउन के चलते उत्पादन केन्द्रों से आम की आवक में 75 फीसदी की कमी चल रही है। यही कारण है कि आम पिछले साल की तुलना में फिलहाल महंगा मिल रहा है।
जयपुर•Apr 26, 2020 / 03:29 pm•
Sudhir Bile Bhatnagar
लॉकडाउन की बंदिशों ने बिगाड़ा आम का जायका
Hindi News / Jaipur / लॉकडाउन की बंदिशों ने बिगाड़ा आम का जायका