scriptशराब तस्कर गिरफ्तार, सवा लाख रुपए की शराब पकड़ी | Liquor smuggler arrested, liquor worth Rs.1.25 lakh caught | Patrika News
जयपुर

शराब तस्कर गिरफ्तार, सवा लाख रुपए की शराब पकड़ी

खोह नागोरियान थाना पुलिस की कार्रवाई

जयपुरNov 29, 2021 / 07:08 pm

Lalit Tiwari

शराब तस्कर गिरफ्तार, सवा लाख रुपए की शराब पकड़ी

शराब तस्कर गिरफ्तार, सवा लाख रुपए की शराब पकड़ी

खोह नागोरियान थाना पुलिस ने हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर एक शराब तस्कर को पकड़ा हैं। पकड़ी गई शराब की कीमत सवा लाख रुपए बताई जा रही हैं।
डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि अवैध शराब बेचने परिवहन, भण्डारण और अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार शर्मा, एसीपी महेन्द्र कुमार थानाधिकारी मनोहरलाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने हैड कांस्टेबल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भावगढ़ बन्ध्या बिजली पावर हाउस के पीछे बनी एक कोठारी में बड़ी मात्रा में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब रखी है जिसमें बेचा जा रहा हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां 21 कार्टन मिले जिनमें अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित फोर सेल इन हरियाणा ओनली की 252 बोतल बरामद की गई। इस संबंध में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। पुलिस ने शराब तस्करी करने के मामले में गंगासागर कॉलोनी लूनियावास, खोह नागोरियान निवासी विष्णु सिंह (28) पुत्र रामचन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले भी शराब तस्करी में पकड़ा जा चुका हैं।

Hindi News / Jaipur / शराब तस्कर गिरफ्तार, सवा लाख रुपए की शराब पकड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो