scriptअब नहीं चेते तो डायनासोर जैसा हो जाएगा प्रदेश के इन वन्यजीवों का हाल, जानिए इनके बारे में… | life of these Wildlife is endangered in rajasthan know about | Patrika News
जयपुर

अब नहीं चेते तो डायनासोर जैसा हो जाएगा प्रदेश के इन वन्यजीवों का हाल, जानिए इनके बारे में…

राजस्थान में कुछ वन्यजीवों की ऐसी प्रजातियां हैं, जिन्हें अगर बचाने के लिए जल्द से जल्द कोशिश नहीं की गई तो उनका भी हश्र डायनासोर की तरह हो जाएगा।

जयपुरOct 10, 2017 / 07:40 pm

पुनीत कुमार

Wildlife is endangered

पिछले कुछ सालों में जनसंख्या बढ़ने के साथ-साथ मानवीय गतिविधियों में काफी तेजी आई गई है। जिसका असर वन्य जीवों पर काफी पड़ा। देशभर में पिछले दिनों वन्यजीव सप्ताह दिवस मनाया गया। जिसका खास मकसद इन वन्यजीवों के जीवन पर मंडरा रहे संकट को दूर करना रहा। आज विलुप्त हो रहे जीवों को लेकर भले ही उनके संरक्षण की बात की जा रही हो, लेकिन दूसरी तरफ राजस्थान में कुछ वन्यजीवों की ऐसी प्रजातियां हैं, जिन्हें अगर बचाने के लिए जल्द से जल्द कोशिश नहीं की गई तो उनका भी हश्र डायनासोर की तरह हो जाएगा। हम आपको प्रदेश के

Hindi News / Jaipur / अब नहीं चेते तो डायनासोर जैसा हो जाएगा प्रदेश के इन वन्यजीवों का हाल, जानिए इनके बारे में…

ट्रेंडिंग वीडियो