मोदी ने कहा कि आज रात 12 से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन है। एक तरह कर्फ्यू ही है, जनता कर्फ्यू से थोड़ा सख्त थोड़ा ज्यादा। आज रात से घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पांबदी लगाई जाती है। सभी राज्यों, केन्द्र शासित प्रदशों के गली मोहल्लों को लॉकडाउन कर दिया हैं हिन्दुस्तान को बचाने के लिए आपके परिवार को बचाने लिए एक एक भारतीय के जीवन को बचाने के लिए कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई है। लॉकडाउन के दौरान घर में ही रहना है।
पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा कि भारत उस स्टेज पर है जहां आज के एक्शन तय करेंगे की आपदा के प्रभाव को कितना कम कर सकते हैं। इस महामारी यानि कोरोना से प्रभावी मुकाबले लिए एक महीने का वक्त है। एक्सपर्ट्स की माने को तो कोरोना वायरस की संक्रमण साइककिल तोडने के लिए 21 दिन का समय बहुत अहम है यदि नहीं संभले तो देश और आपका परिवार 21 साल पीछे चला जाएगा। इसलिए 21 दिनों तक घर में रहे, सोशल डिस्टेंशिंग का यानि एक दूसरे से दूरी बनाकर अपने घरों में बंद रहना ही कोरोनो से बचने का एकमात्र रास्ता है। उसके संक्रमण यानि साइकिल को तोड़ना होगा। ऐसा करना हर परिवार, हर सदस्य और पीएम तक के लिए भी इस महामारी से निपटने के लिए जरूरी है।
मोदी ने कहा कि इस महामारी ने दुनिया के समर्थ देशों को भी बेबस कर दिया, ऐसा नहीं कि ये देश प्रयास नहीं कर रहे हैं या उनके पास संशाधनो की कमी है! इसके बावजूद वहां कोरोना तेजी से फैल रहा है। तमाम तैयारियों और प्रयासों के बावजूद कोरोना की चुनौती बढ़ती जा रही है। दुनियाभर के देशों के दो महीने के निष्कर्ष और एक्सपर्ट यही कह रहे हैं कि इससे प्रभावी मुकाबले के लिए केवल एक माह का वक्त है। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं जुड़े लोंगों और पुलिस व आवश्यक सेवाओं में जुटे लोगों का ध्यन्यवाद ज्ञापित किया।
स्वास्थ्य सबसे बड़ी प्राथमिकता
पीएम मोदी ने कहा कि इस समय मेरी और केन्द्र सरकार तथा हर राज्य सरकार व निकाय की सबसे बड़ी प्राथमिकता है एक एक भारतीय के जीवन को बचाने की है। उन्होंने सभी राज्य सरकारों से आग्रह किया कि उनकी सर्वोच्य प्राथमिकता इस वक्त स्वास्थ्य सेवा होनी चाहिए।
ऐसे फैलता है
मोदी ने कहा कि एक्सपर्ट्स का कहना है कि आज अगर किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस पहुंचता है उसके शरीर में इसके लक्षण दिखने मे कई दिन लग जाते हैं इस दौरान जाने अनजाने हर उस व्यक्तियों को संक्रमित कर देता है जो उसके संपर्क आते हैं। डब्ल्यूएचओ बताता है कि एक व्यक्ति हफ्ते 10 दिन में सैंकडों लोगों तक इस बीमारी को पहुंचा देता है । डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार कोरोना का एक लाख लोगों में संक्रमण फैलने में 67 दिन लगते हैं । उसके 11 दिन में ही अगले एक लाख लोग यानि दो लाख संक्रमित हो जाते है। पहले एक लाख में 67 दिन फिर दो लाख होने में 11 दिन लगे। और दो लाख को 3 लाख में होने में चार दिन लगे इससे इस बीमारी के फैलने का आप अंदाजा लगा सकते है।