आनासागर एस्कैप चैनल के दो गेट खोले
अजमेर. आनासागर झील में पानी की आवक को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर सिंचाई विभाग ने रविवार को एस्कैप चैनल के दो गेट खोल दिए। दोनों चैनल गेट से पानी की निकासी जारी है। जिला प्रशासन आनासागर का गेज 12.5 फीट तक बनाए रखेगा। इसके अतिरिक्त पानी को चैनल गेट के जरिए छोडऩा जारी रखेगा।
12 जिलों में भारी बारिश की चेतवानी
इधर मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पूर्वी राजस्थान में मानसून ने ज्यादा असर नहीं दिया। अजमेर, कोटा और चूरू में बारिश रेकॉर्ड की गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अजमेर में 6.9, कोटा में 7.2, चूरू में 17.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं बीकानेर और श्रीगंगानगर में 42.2 सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया। इधर मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए सोमवार को 23 जिलों में आंधी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं जयपुर सहित 12 जिलों में भारी बारिश की अलर्ट जारी किया है।
चित्तौडग़ढ़. जिले में कई स्थानों पर तेज बारिश हुई। चित्तौड़ में दिनभर मौसम शुष्क रहने के बाद शाम को कपासन क्षेत्र में तेज बारिश शुरु हुई। जिले के बेगूं में शाम पांच बजे तक 74 मिलीमीटर, निम्बाह़ेड़ा व गंगरार में 50, बड़ीसादड़ी में 45, राशमी में 35, भूपालसार 29, कपासन 20, डूंगला 16,भैंसरोडगढ़ 12 व चित्तौडग़ढ़ में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।