फायरिंग करने के बाद चला गया था हरियाणा
पपला से पूछताछ करने वाले एक अधिकारी ने बताया कि बहरोड़ थाने में फायरिंग करने के बाद पपला हरियाणा चला गया था। वहां से मथुरा पहुंचा। कुछ दिन बाद आगरा चला गया और यहां एक महिला मित्र के घर पर तीन चार माह रहकर फरारी काटी।
पपला गुर्जर का मुख्य साथी फरार
फिर कानपुर, बनारस, हरिद्वार, ऋषिकेश, दिल्ली से गुड़गांव पहुंचा। यहां से कोल्हापुर पहुंचा, जहां पर जिया के साथ रहते हुए पपला को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि आगरा में एक और कोल्हापुर में दो महिला मित्रों की तस्दीक हो चुकी है। जबकि अन्य दो की तस्दीक की जा रही है। गौरतलब है कि पपला गुर्जर का मुख्य साथी राजवीर सहित अन्य गुर्गे अभी भी फरार चल रहे हैं।
फरारी के दौरान पपला मथुरा, हरिद्वार और ऋषिकेश भी पहुंचा था। पूछताछ में सामने आई महिला मित्रों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
हवा सिंह घुमरिया, आइजी, जयपुर रेंज