scriptPICS: राजस्थान में JCB से बनेगा 551 क्विंटल चूरमा, बाटियों की कंप्रेशर से सफाई, थ्रेसर से होगी पिसाई | Kotputli Chapala Bheruji Temple Lakhi Mela On 30th January 551 Quintal Churma Making From JCB | Patrika News
जयपुर

PICS: राजस्थान में JCB से बनेगा 551 क्विंटल चूरमा, बाटियों की कंप्रेशर से सफाई, थ्रेसर से होगी पिसाई

छापाला भैरूजी मंदिर का लक्खी मेला 30 जनवरी को आयोजित होगा। मेले को लेकर कल्याणपुरा व कुहाड़ा गांव के लोग तैयारियों में जुटे है। ग्रामीण 551 क्विंटल की प्रसादी बनाने में बिना हलवाई के लगे हुए हैं।

जयपुरJan 26, 2025 / 03:14 pm

Santosh Trivedi

Chapala Bheruji Temple Lakhi Mela
कोटपूतली-बहरोड़ जिले की ग्राम पंचायत कल्याणपुरा कलां के ग्राम कुहाड़ा में अरावली की पहाड़ियों के बीच स्थित छापाला भैरूजी मंदिर का लक्खी मेला 30 जनवरी को आयोजित होगा। मेले को लेकर कल्याणपुरा व कुहाड़ा गांव के लोग पिछले करीब एक माह से तैयारियों में जुटे है। ग्रामीण 551 क्विंटल की प्रसादी बनाने में बिना हलवाई के लगे हुए हैं।
मेले में हजारों वाहनों की पार्किंग की जिम्मेदारी ग्रामीणों द्वारा उठाई जाती है। मेले में व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन भी चाक-चौबन्द हैं। इसके लिए करीब चार थानों से पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। एम्बुलेस, फायर बिग्रेड आदि संसाधन तैनात रहेंगे।
छापाला भैरूजी मंदिर का लक्खी मेला
चूरमे की बाटियों को जगरे से निकालने के बाद कंप्रेसर से सफाई की जा रही है, ताकि इनमें मिट्टी व राख के कण नहीं रहे। इसके अलावा चूरमे को मिलाने के लिए भी कार्यकर्ता हाथ व पांव में पॉलीथिन पहन कर ही कार्य करते हैं।
Chapala Bheruji Temple Lakhi Mela
भंडारे के लिए इस बार करीब 100 ग्रामीण 200 मीटर लंबे जगरे में बाटे सेकने में लगे हुए हैं। जिससे 551 क्विंटल की प्रसादी बनाई जा रही है। पिछले साल 515 क्विंटल प्रसादी बनाई गई थी।
यह वीडियो भी देखें

Hindi News / Jaipur / PICS: राजस्थान में JCB से बनेगा 551 क्विंटल चूरमा, बाटियों की कंप्रेशर से सफाई, थ्रेसर से होगी पिसाई

ट्रेंडिंग वीडियो