सिर्फ कोलकाता को 90 फीसदी अंक
कोलकाता को इस रिपोर्ट में 90.7 फीसदी अंक मिले हैं। कोई और शहर 90 अंक के ऊपर नहीं। अन्य 21 सर्किलों में 4 जी 80 फीसदी से ज्यादा पहुंच गया है। इसमें पंजाब सर्किल 89.8 फीसदी, बिहार 89.2 फीसदी, म.प्र 89.1 फीसदी व राजस्थान 86.96 फीसदी पर पहुंच गया है।
अप्रैल में 20 बड़े शहरों में 4जी उपलब्धता के सर्वेक्षण में पटना ने शीर्ष स्थान हासिल किया था। इसमें कानपुर दूसरे व इलाहाबाद तीसरे स्थान पर था। वहीं 20 बड़े शहरों में मुंबई 15वें स्थान पर है जबकि दिल्ली 17वें पायदान पर था।सर्किल के आधार पर दिल्ली 12वें और मुंबई 13वें स्थान पर है।
फरवरी में आई रिपोर्ट के अनुसार 4जी उपलब्धता के मामले में भारत 14वें स्थान पर था। पहले स्थान पर दक्षिण कोरिया था। इसके बाद जापान, नॉर्वे, हांगकांग व अमरीका थे।