जयपुर

Hindenburg Research: हिंडनबर्ग रिसर्च बंद होने पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- देश विरोधी अभियान का अंत

Hindenburg Research closed: कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि यह कांग्रेस का एक प्रोपेगेंडा था, जिसकी वजह से देश और उद्योगपतियों को बदनाम किया जाता था।

जयपुरJan 17, 2025 / 01:21 pm

Rakesh Mishra

भारतीय अरबपति गौतम अडानी की कंपनियों के खिलाफ अपनी विवादास्पद वित्तीय रिपोर्टों के लिए चर्चा में आयी अमरीकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के प्रवर्तक ने अचानक अपनी फर्म का बोरिया बिस्तर समेटने की घोषणा कर दी है। हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने पर राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बयान भी सामने आया है।
उन्होंने कहा कि कहा कि अच्छी बात है क्योंकि हिंडनबर्ग के बंद होने से देश विरोधी लोगों का अभियान समाप्त होगा। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, बहुत अच्छा है कि ऐसे लोग जो देश विरोधी बातें करते हैं और देश को कमजोर करना चाहते हैं, उसके (हिंडनबर्ग रिसर्च के) बंद होने से इस तरह के अभियान समाप्त हो पाएंगे।

कांग्रेस का प्रोपेगेंडा : मीणा

उन्होंने कहा, यह कांग्रेस का एक प्रोपेगेंडा था, जिसकी वजह से देश और उद्योगपतियों को बदनाम किया जाता था। कांग्रेस ने हिंडनबर्ग के माध्यम से हमारी अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए देशभर में शोर मचाया। पीएम मोदी देश को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं। हिंडनबर्ग का यही उद्देश्य था कि इस अभियान को कैसे रोका जाए। अच्छी बात है कि हिंडनबर्ग बंद हो गया है।

2017 में शुरू हुई थी कंपनी

गौरतलब है कि कंपनी के प्रवर्तक और प्रतिभूति बाजार के चर्चित मंदडिया शॉर्ट सेलर नेट एंडरसन ने हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने की घोषणा कंपनी की वेबसाइट पर की थी। उन्होंने कहा कि वह अपनी छोटी, लेकिन प्रसिद्ध फर्म हिंडेनबर्ग रिसर्च को बंद कर रहे हैं। एंडरसन ने कंपनी 2017 में शुरू की थी। उसने कंपनी की बेबसाइट पर अपने इस निर्णय के बारे में लिखा है कि इसके पीछे कोई खास वजह या व्यक्तिगत कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई विशेष बात नहीं है, कोई विशेष खतरा नहीं, कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं और कोई बड़ा व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है।
यह वीडियो भी देखें

उन्होंने अपने कारोबार के बारे में लिखा कि गहनता और ध्यान की लागत चुकानी पड़ी, जिसमें मैंने दुनिया के बाकी हिस्सों और ऐसे लोगों की कमी झेली है जिनकी मुझे बहुत परवाह है। उन्होंने लिखा है कि ‘हिंडनबर्ग’ अब उनके जीवन का एक अध्याय बन गया है। उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग अब ऐसी केंद्रीय महत्व की चीज नहीं है जो मुझे परिभाषित करती हो है। उन्होंने यह भी कहा है कि कंपनी ने विनियामकों को इसकी जानकारी दे दी है और उनके साथ काम करने वाले अपनी नयी राह, नयी दिशा चुनने के लिए आजाद है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के एक आदेश से शिक्षक हुए परेशान, जानें पूरा मामला

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Hindenburg Research: हिंडनबर्ग रिसर्च बंद होने पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- देश विरोधी अभियान का अंत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.