किरोड़ीलाल मीना मंत्री पद से तीन माह पहले इस्तीफा दे चुके हैं, लेकिन उनके इस्तीफे पर सरकार कोई फैसला नहीं कर सकी है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में उन्होंने कहा कि कैबिनेट बैठक में शामिल होने को आप किसी भी हैसियत से मान सकते हैं, लेकिन सच है कि मैं इस्तीफा दे चुका हूं। मेरे लिए मां भवानी सदा ही जागृत रहती है, लेकिन अभी उस दृष्टि से नहीं जागी है कि मैं मंत्री पद के रूप में काम करता रहूं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बार-बार निवेदन कर चुका हूं कि मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लें। एक बार फिर आपके माध्यम से सीएम को इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह कर रहा हूं।
गौरतलब है कि रविवार को कैबिनेट बैठक में शामिल होने के बाद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने भाजपा कार्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस आलाकमान सहित कई नेताओं पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने वक्फ बिल का मुद्दा उठाया। साथ ही कांग्रेस नेताओं पर मुसलमानों को भड़काने का भी आरोप लगाया है। दरअसल, प्रेसवार्ता के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया के सामने दो वीडियो स्क्रीन पर चलाकर भी दिखाए। इनमें बताया कि कि मंदिर की जमीनों पर कब्जा कर समुदाय विशेष को फायदा पहुंचाया जा रहा है। विदेशी ताकतों से ट्रस्ट के नाम पर धन लिया जा रहा है।