कात्यायनी महामाये, महायोगिन्यधीश्वरी।
नन्दगोपसुतं देवी, पति मे कुरु ते नमः।।
बाद में हल्दी की गांठों को पूजाघर में ही रख दें।
मां कात्यायनी मनपसंद पति का आशीर्वाद देती हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र नागर बताते हैं कि श्रीकृष्ण जैसा वर पाने के लिए गोपियों ने यमुना के तट माता कात्यायनी की ही उपासना की थी। इसलिए कुंवारी कन्याओं को शीघ्र विवाह व इच्छित वर की प्राप्ति के लिए माता कात्यायनी की पूजा जरूर करनी चाहिए।
जयपुर•Oct 22, 2020 / 10:47 am•
deepak deewan
Katyayani Mata Ki Puja Ke Labh Benefits Of Worshiping Maa Katyayani
Hindi News / Jaipur / Mata Katyayani मनपसंद लाइफ पार्टनर प्राप्त करने के लिए शाम को इस विधि से करें मां कात्यायनी की पूजा, शादी की सभी दिककतें हो जाएंगी दूर