पथराव में थाना प्रभारी शरीफ अली सहित जाप्ता में कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए और जीप क्षतिग्रस्त हो गई। देर रात वृत्त क्षेत्र के चार थानों की पुलिस ने सघन कार्रवाई कर राइफल को बरामद कर एक ही परिवार के चार जनों को हिरासत में लिया है। मामले में सूरौठ थाना प्रभारी शरीफ अली ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र में 21 जनवरी कर रात को सेल्स मैन को बंधक बना शराब के ठेका से लूट के मामले में रविवार को वहां की पुलिस आरोपियों की तलाश में आई थी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय पुलिस भी नगर थाना के सीआई हरलाल के साथ सहयोग के लिए खीपकापुरा पहुंचे।
जहां से नगर पुलिस ने एक आरोपी मनोज जाट को पकड़ लिया। अन्य आरोपी मनोज के पिता पूर्व सरपंच रमेश और परिजन पिंकेश की तलाश में गांव से बाहर शेरपुर रोड पर दूसरे घर पर दबिश देने के लिए रुकी। पीछे से 4-5 बाइकों पर आए परिजनों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और मारपीट करने लगे। धक्का मुक्की के दौरान आरोपियों में से एक जने ने कांस्टेबल रघुवीर से ड्यूटी राइफल छीन ली।
थाना प्रभारी ने बताया कि जद्दोजहद के बीच नगर पुलिस एक आरोपी को लेकर थाना पहुंच गई। जबकि आरोपियों के परिजन व अन्य लोगों ने घेर कर उन्हें एक घंटे तक बंधक बनाए रखा।
एएसपी सिद्धांत शर्मा व डीएसपी किशोरीलाल पुलिस जाप्ता के साथ गांव में पहुंचे, तथा आरोपी रमेश, पिंकेश और दिनेश को हिरासत में ले लिया। साथ ही कांस्टेबल से छीनी गई राइफल को बरामद कर लिया। मामले में आईजी गौरव श्रीवास्तव ने सूरौठ थाना पहुंच घटना जानकारी ली।