यह भी पढें : कार्तिक माह लाएगा खुशियां, 17 दिन मनाएंगे त्योहार डिजायनर थाली है खास
वैशाली नगर में फैंसी स्टोर के मालिक रमेश भार्र्गव ने बताया कि डिजायनर थाली खास है। इसमें पूजा का सामान, करवा, मेहंदी की कोन और सूखे मेवे का डिब्बा मुख्य रूप से रखा है। थाली की कीमत 500 से लेकर 50000 रुपए तक हैं। इन थालियों में बिंदी, चूड़ी, काजल और सोहनपापड़ी का डिब्बा भी है।
वैशाली नगर में फैंसी स्टोर के मालिक रमेश भार्र्गव ने बताया कि डिजायनर थाली खास है। इसमें पूजा का सामान, करवा, मेहंदी की कोन और सूखे मेवे का डिब्बा मुख्य रूप से रखा है। थाली की कीमत 500 से लेकर 50000 रुपए तक हैं। इन थालियों में बिंदी, चूड़ी, काजल और सोहनपापड़ी का डिब्बा भी है।
यह भी पढें : ट्रेंड/ एलईडी में इंटरनेट ब्राउजिंग बनी पहली पसंद छलनी का बदला लुक
समय के साथ छलनी के लुक में भी बदलाव देखने को मिला है। ये भी मॉर्र्डन लुक में मिल रही हैं। गुलाबी नगरी में जरी गोटे से सजी इस छलनी की कीमत भी 100 रुपए से शुरू है। कई कस्टमर्स तो चांदी की छलनी तक खरीदकर ले जाते हैं।
समय के साथ छलनी के लुक में भी बदलाव देखने को मिला है। ये भी मॉर्र्डन लुक में मिल रही हैं। गुलाबी नगरी में जरी गोटे से सजी इस छलनी की कीमत भी 100 रुपए से शुरू है। कई कस्टमर्स तो चांदी की छलनी तक खरीदकर ले जाते हैं।
यह भी पढें : मिल गया दिवाली का तोहफा, राज्य कर्मचारियों की भरेगी जेब ब्यूटी पॉर्लर तक हुए एक माह पहले से बुक
करवाचौथ पर महिलाएं सजन संवरने के लिए खूब खर्च करती हैं। इसकी तैयारी बीते एक माह से ही शुरू हो जाती है। पॉर्लर में समय ज्यादा न लगे इसके लिए कई महिलाओं ने एक माह पहले से ही बुकिंग करवा दी थी। वहीं कई पॉर्लर में तो ‘सास-बहू पैकेज’ भी उपलब्ध हैं। गुलाबी नगरी में फिरोजाबाद की चूडिय़ों की मांग है। करवाचौथ पर यह मांग और बढ़ जाती है।
करवाचौथ पर महिलाएं सजन संवरने के लिए खूब खर्च करती हैं। इसकी तैयारी बीते एक माह से ही शुरू हो जाती है। पॉर्लर में समय ज्यादा न लगे इसके लिए कई महिलाओं ने एक माह पहले से ही बुकिंग करवा दी थी। वहीं कई पॉर्लर में तो ‘सास-बहू पैकेज’ भी उपलब्ध हैं। गुलाबी नगरी में फिरोजाबाद की चूडिय़ों की मांग है। करवाचौथ पर यह मांग और बढ़ जाती है।