श्रावण कृष्ण एकादशी बुधवार को कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) के रूप में मनाई जाएगी। श्रद्धालु व्रत रखकर भगवान विष्णु का पंचामृत से अभिषेक कर पूजन करेंगे। गोविंददेवजी मंदिर (Govinddevji Temple) में ठाकुरजी को लाल पोशाक धारण कराकर गोचारण लीला के स्वर्णाभूषण से श्रृंगारित किया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को गोविंददेवजी के फूल बंगला झांकी सजाई गई। मोगरे और गुलाल के पुष्पों से फूल बंगला सजाया गया।
जयपुर•Aug 03, 2021 / 10:41 pm•
Girraj Sharma
कामिका एकादशी, गोविंददेवजी मंदिर भक्तों के लिए रहेगा बंद
Hindi News / Jaipur / कामिका एकादशी, गोविंददेवजी मंदिर भक्तों के लिए रहेगा बंद