scriptVideo: राहत शिविर में महंगाई की जगह मनोरंजन का तड़का…, जमकर लगे ठुमके, वीडियो वायरल | Kalbelia dance in mehngai rahat camp jodhpur rajasthan ashok gehlot | Patrika News
जयपुर

Video: राहत शिविर में महंगाई की जगह मनोरंजन का तड़का…, जमकर लगे ठुमके, वीडियो वायरल

जोधपुर के राहत शिविर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अधिकारी और कांग्रेसी नेता शिविर में ले रहे कालबेलिया नृत्‍य का आनन्‍द

जयपुरMay 08, 2023 / 06:43 pm

pushpendra shekhawat

kalbeliya dance

Video: राहत शिविर में महंगाई की जगह मनोरंजन का तड़का…, जमकर लगे ठुमके, वीडियो वायरल

जयपुर। राजस्‍थान में चल रहे महंगाई राहत शिविर को लेकर लोगों में काफी उत्‍साह है। हर जिले में चल रहे शिविरों में लोगों की काफी भीड़ नजर आती है। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत भी शिविर के वीडियो लगभग हर दिन सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। वहीं एक शिविर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो जोधपुर जिले में आयोजित राहत शिविर का बताया जा रहा है। जिसमें एक कालबेलिया नृर्तकी नृत्‍य कर रही हैं। हालांकि नृत्‍य में के बीच चल रहे गाने के बोल लोकगीत न होकर गहलोत सरकार की योजनाओं और अच्‍छाइयों को बताने वाले हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ कांग्रेसी नेता और अधिकारी लोगों को छोड़ नृत्‍य का आनन्‍द ले रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को काफी यूजर्स अपने अंदाज में अलग-अलग कमेंट करके शेयर कर रहे हैं। वहीं यूजर्स ने इसे भीड़़ जुटाने का अच्‍छा साधन, मनोरंजन से अच्‍छा और क्‍या, सरकारी पैसे का दुरूपयोग आदि तरह के कमेंंट भी किए हैं।
https://twitter.com/ashokgehlot51?ref_src=twsrc%5Etfw
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8krjsq

Hindi News / Jaipur / Video: राहत शिविर में महंगाई की जगह मनोरंजन का तड़का…, जमकर लगे ठुमके, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो