scriptजयपुर में नहर के गणेश मंदिर के पास लेपर्ड की दस्तक, वन विभाग की टीम ने ट्रैंकुलाइज कर किया रेस्क्यू | Leopard attacks near Ganesh temple on the canal in Jaipur | Patrika News
जयपुर

जयपुर में नहर के गणेश मंदिर के पास लेपर्ड की दस्तक, वन विभाग की टीम ने ट्रैंकुलाइज कर किया रेस्क्यू

जयपुर में नहर के गणेश मंदिर के पास रविवार (12 जनवरी) को लेपर्ड आ गया। इससे आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जयपुरJan 12, 2025 / 10:08 pm

Suman Saurabh

Leopard attacked near Ganesh temple on canal in Jaipur

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वन विभाग की टीम

जयपुर में नहर के गणेश मंदिर के पास रविवार (12 जनवरी) को लेपर्ड आ गया। इससे आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग की अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद लेपर्ड को ट्रैंकुलाइज कर लिया। वन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि उन्हें जयपुर में नहर के गणेश मंदिर के लेपर्ड के आ जाने की सूचना मिली।
यह भी पढ़ें

सर्दी में अलाव जलाना पड़ा भारी… बिहार से राजस्थान आए पिता-पुत्र और मेहमान की दम घुटने से मौत

इसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर लेपर्ड को ट्रैंकुलाइज कर लिया। वन विभाग की टीम ने बताया कि लेपर्ड के पीछे के हिस्से पर चोट के निशान मिले हैं। फिलहाल जांच के लिए लेपर्ड को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क ले जाया गया है। जहां डॉक्टर की टीम जांच करेगी।
वीडियो साभार: दिनेश डाबी

Hindi News / Jaipur / जयपुर में नहर के गणेश मंदिर के पास लेपर्ड की दस्तक, वन विभाग की टीम ने ट्रैंकुलाइज कर किया रेस्क्यू

ट्रेंडिंग वीडियो