राजस्थान फार्मेसी काउंसिल का कनिष्ठ लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार
आरोपी 50 हजार रुपए की मांग रहा था रिश्वत
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के कनिष्ठ लिपिक विष्णुदत्त शर्मा को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी बी.फार्मा का रजिस्ट्रेशन करने की एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। एसीबी के डीजी भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी कि बी. फार्मा का रजिस्टे्रशन करने की एवज में जगतपुरा स्थित केन्द्रीय विहार दो निवासी आरोपी विष्णुदत्त शर्मा 50 हजार रुपए रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है। एसीबी के एएसपी राजपाल गोदारा की टीम ने रिश्वत मांगने का सत्यापन किया, जिसमें कनिष्ठ लिपिक ने 40 हजार रुपए में सौदा तय किया। रिश्वत की पहली किस्त 10 हजार रुपए गुरुवार को देना तय हुआ। आरोपी ने रिश्वत की राशि खुद के कार्यालय में ही बुलाकर वसूली थी। एएसपी राजपाल गोदारा ने बताया कि हरियाणा निवासी पीडि़त युवक ने अलवर से बी. फार्मा की पढ़ाई की थी। यहां पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अक्टूबर 2020 में आवेदन किया था, जो अभी तक लंबित था।
Hindi News / Jaipur / राजस्थान फार्मेसी काउंसिल का कनिष्ठ लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार