scriptदिवाली पर रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा, एक और Special Train का संचालन शुरू; देखें रूट | Jodhpur-Pune diwali special Train Route and Schedule | Patrika News
जयपुर

दिवाली पर रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा, एक और Special Train का संचालन शुरू; देखें रूट

Diwali Special Train: हर कोई त्योहार के अवसर पर घर जाना चाहता है। रेलवे ने खासा भीड़ को देखते हुए अब एक और स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है।

जयपुरOct 19, 2024 / 10:04 am

Supriya Rani

Indian Railways: त्योहारी सीजन में यात्री सुविधाओं के मद्देनजर जोधपुर-पुणे-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्र्रेन संचालित होगी। यह ट्रेन जयपुर होकर गुजरेगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जोधपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक (4 ट्रिप) जोधपुर से शुक्रवार शाम 4.30 बजे रवाना होकर शनिवार रात 11.10 बजे पुणे पहुंचेगी। पुणे-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 17 नवंबर तक (4 ट्रिप) पुणे से रविवार रात 12.30 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 4.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी समेत कई स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव

यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में मेड़ता रोड़, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, पालघर, बसईरोड, पनवेल, लोणावला और चिंचवड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 1 सैकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 10 सैकेंड क्लास स्लीपर और 04 साधारण श्रेणी स्लीपर कोच की व्यवस्था भी रहेगी।

Hindi News / Jaipur / दिवाली पर रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा, एक और Special Train का संचालन शुरू; देखें रूट

ट्रेंडिंग वीडियो