जिफ में 7 से 10 जनवरी तक चयनित और पुरस्कृत फिल्मों की स्क्रीनिंग आइनॉक्स जीटी सेंट्रल की पांच अलग-अलग स्क्रीन पर की जाएगी। इस दौरान कुल 63 देशों की शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, वेब सीरीज, एनिमेशन फिल्म, फीचर फिल्म सहित कुल 282 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इनमें इंडियन पैनोरमा की 12 फिल्मों सहित 61 फीचर फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। जिफ में दिखाई जानी वाली फिल्मों में तीन फीचर फिल्मों सहित कुल 16 फिल्में राजस्थान के फिल्मकारों की होंगी। फिल्मों की स्क्रीनिंग का समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा। यही नहीं, 7 से 9 जनवरी तक जयपुर फिल्म मार्केट में सिनेमा से जुड़े अलग-अलग विषयों पर एक्सपर्ट डिस्कशन करेंगे।