नॉमिनेटेड 329 फिल्मों में से 100 फिल्मों की स्क्रीनिंग ऑनलाइन जिफ की वेबसाइट पर 9 – 13 फरवरी 2024 तक होगी। फेस्टिवल में बत्ती, वीरबाला, पुष्कर फेयर, पानी और आग, चाह (इच्छा), लव यू म्हारी जान, चल जिंदगी, मैं थानसु दुर नहीं समेत राजस्थान की 12 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी।
जिफ में राजस्थान की 9 फिल्में चुनीं गई, नाम जानेंगे तो होंगे खुश
13 फरवरी तक चलने वाले फेस्टिवल में राजस्थानी सिनेमा: क्या फिर आएगा सुनहरा दौर?, एआई और सिनेमा उद्योग: चुनौतियां, गुजराती सिनेमा: ऑस्कर में नॉमिनेशन के बाद के हालातों समेत कई विषयों पर चर्चा होगी।
भजनलाल सरकार के बजट पर टीकाराम जूली का बड़ा बयान, ‘डबल इंजन’ को लेकर लगा डाला ये आरोप
फेस्टिवल का आयोजन आयनॉक्स जी टी सेन्ट्रल और राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति, झालाना, जयपुर में किया जा रहा है। फिल्मों की स्क्रीनिंग दोपहर 12 बजे से 6 बजे तक रहेगी।