scriptजरूरतमंदों को जर्सियां वितरित | Jerseys distributed to the needy | Patrika News
जयपुर

जरूरतमंदों को जर्सियां वितरित

स्थानीय राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के जरूरतमंद साठ  विद्यार्थियों को सेवानिवृत कृषि पर्यवेक्षक महावीर प्रसाद माहर के सौजन्य से जर्सियों का वितरण किया गया।

जयपुरJan 23, 2016 / 07:37 pm

jainarayan purohit

स्थानीय राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के जरूरतमंद साठ विद्यार्थियों को सेवानिवृत कृषि पर्यवेक्षक महावीर प्रसाद माहर के सौजन्य से जर्सियों का वितरण किया गया। इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वीराज मील, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश गेदर, विद्यालय विकास समिति उपाध्यक्ष वेदप्रकाश मेघवाल,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रामू छींपा, मैनपाल मंगलाव, श्रीसीमेन्ट मजदूर यूनियन अध्यक्ष वेदप्रकाश टाक, सुखराम टाक ,रणजीत गेदर, सुरेन्द्र खटोड़, प्रधानाचार्य दलीपचन्द गोदारा आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Jaipur / जरूरतमंदों को जर्सियां वितरित

ट्रेंडिंग वीडियो