कांग्रेस का हाड़ौती अंचल में चुनावी अभियान का आगाज आज, ईआरसीपी के मुद्दे पर केंद्र को घेरने की तैयारी
अभी ये हाल
395 प्रतिनियुक्ति पर दे रहे जेडीए में सेवाएं
200 से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचार कर रहे काम
प्रवर्तन शाखा को और किया मजबूत
डिप्टी कंट्रोलर के पद चार से बढ़ाकर छह कर दिए।
प्रवर्तन अधिकारियों के पद 15 से बढ़ाकर 18 कर दिए।
फील्ड असिस्टेंट के पद 16 से बढ़ाकर 20 किए।
कांस्टेबल के पद 24 से बढ़ाकरे 30. किए।
खास-खास
अतिरिक्त आयुक्त (पृथ्वीराज नगर) का नाम अतिरिक्त आयुक्त (पीआरएन एवं पुनर्वास होगा।
उपायुक्त के कुल 31 में से 21 पद राजस्थान प्रशासनिक सेवा और शेष 10 पद जेडीए सेवा के होंगे।
मतदान के अधिकार से अभी भी वंचित हैं ट्रांसजेंडर्स, प्रदेश में आबादी ज्यादा, लेकिन मतदाता मात्र 606
ये समाप्त हो जाएंगे
लिफ्ट ऑपरेटर कार्मिक की सेवानिवृत्त के बाद पद समाप्त हो जाएगा।
इंजीनियरिंग शाखा में हेल्पर, वायरमैन, फिटर, वायरमैन ग्रेड-2. और सर्वेयर के पदों को खत्म कर दिया गया है।
कैडर स्ट्रेंथ उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ। सरकार ने संख्या को और कम कर दिया। इससे न तो सेवानिवृत्त कर्मचारियों पर निर्भरता कम होगी और न ही ठेका पद्धति समाप्त होगी। जब तक स्थायी कर्मचारी नहीं होंगे, तब तक काम की गुणवत्ता में भी सुधार संभव नहीं है। बाबू लाल मीणा, अध्यक्ष जेडीए कर्मचारी एवं अधिकारी परिषद