scriptJaipur News: त्योहारी सीजन में जनता के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 साल बाद जेडीए ला रहा आवासीय योजना | JDA one residential and two farm house scheme festive season in Jaipur | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: त्योहारी सीजन में जनता के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 साल बाद जेडीए ला रहा आवासीय योजना

JDA Residential Scheme: कालवाड़ रोड स्थित नाहरी का बास में 12.7 हेक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना शुरू की जाएगी। इसके अलावा जेडीए त्योहारी सीजन में फॉर्म हाउस योजनाएं भी ला रहा है।

जयपुरOct 28, 2024 / 08:20 am

Anil Prajapat

jda
जयपुर। आशियाने की आस लगाए बैठे लोगों को इस त्योहारी सीजन में बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। क्योंकि जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) एक आवासीय और दो फॉर्म हाउस योजनाएं लेकर आ रहा है। इन योजनाओं की तैयारी अंतिम चरण में है और जेडीए को उम्मीद है कि इनसे आने वाली आय का उपयोग एलिवेटेड रोड, ओवरब्रिज और अंडरपास के निर्माण में किया जाएगा। इन आगामी महीनों में जेडीए को इन परियोजनाओं के लिए करोड़ों रुपए की जरूरत होगी।
जेडीए के अनुसार, कालवाड़ रोड स्थित नाहरी का बास में 12.7 हेक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना शुरू की जाएगी, जिसमें 386 भूखंड बनाए गए हैं। इस योजना की आरक्षित दर जल्द ही निर्धारित की जाएगी। जेडीए जोन-10 में गोविंदपुरा रोपाड़ा और सीकर रोड स्थित जयरामपुरा में फॉर्म हाउस योजनाएं लाने की योजना बनाई गई है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान उपचुनाव में इन मुद्दों को भुनाने में जुटी कांग्रेस, आलाकमान ने दिए ये निर्देश

वर्ष 2020 में जेडीए लाया था ये योजनाएं

वर्ष 2020 में जेडीए ने गोकुल नगर, एपीजे अब्दुल कलाम नगर, हीरालाल शास्त्री नगर और निलय कुंज योजनाएं पेश की थीं, जिनमें जनता ने काफी उत्साह से भाग लिया। इसके बाद से जेडीए ने कोई नई योजना नहीं चलाई थी, लेकिन इस बार त्योहारी सीजन में इन नई योजनाओं के जरिये जनता को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: त्योहारी सीजन में जनता के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 साल बाद जेडीए ला रहा आवासीय योजना

ट्रेंडिंग वीडियो