—40 हजार पट्टे जेडीए की ओर से जारी किए जाएंगे। इसकी तैयारी भी चल रही है। फॉलोअप कैम्प में लोगों की समस्याओं को दूर कर पट्टे दिए जाएंगे।
—500 करोड़ रुपए जेडीए को इन पट्टों के जरिए मिलेंगे।
—1400 करोड़ रुपए अब तक जेडीए को मिले हैं पृथ्वीराज नगर के नियमन शिविरों से
खर्च का यह है तरीका
—721 करोड़ रुपए खर्च होंगे पीआरएन में सीवरेज सिस्टम को विकसित करने में
—766 कॉलोनियों में 500 किमी से अधिक सहायक और 50 किमी से अधिक मुख्य सीवरेज लाइन बिछेगी।
—10 लाख से अधिक की आबादी होगी लाभान्वित पीआरएन उत्तर और दक्षिण में
पृथ्वीराज नगर में विकास कार्य जेडीए की प्राथमिकता में हैं। सेक्टर रोड का काम भी चल रहा है। सीवरेज का काम भी जल्द शुरू होगा। वहां के लोग अधिक से अधिक पट्टे ले सकें, इसके लिए फॉलोअप शिविर भी शुरू किए गए हैं। उसका अच्छा रेस्पॉन्स आ रहा है।
—गौरव गोयल, जेडीसी